पानीपत में सर्वजातीय जन पंचायत द्वारा मासिक पंचायत का आयोजन

0
340
पानीपत में सर्वजातीय जन पंचायत द्वारा मासिक पंचायत का आयोजन
पानीपत में सर्वजातीय जन पंचायत द्वारा मासिक पंचायत का आयोजन
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (Organizing Monthly Panchayat by Sarvajati Jan Panchayat) सर्वजातीय जन पंचायत द्वारा सेक्टर 25 कार्यालय में मासिक पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर से काफी लोगों ने भाग लिया। पंचायत की अध्यक्षता सर्वजातीय जन पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत एडवोकेट ने की। मासिक पंचायत में पूर्व पार्षद और पानीपत ग्रामीण हलके के प्रसिद्ध सामाजिक नेता जयकुंवार बिंदल ने साथियों के साथ सर्वजातीय जन पंचायत में शामिल होने की घोषणा की।

 

पानीपत में सर्वजातीय जन पंचायत द्वारा मासिक पंचायत का आयोजन
पानीपत में सर्वजातीय जन पंचायत द्वारा मासिक पंचायत का आयोजन

जनता के खून पसीने की गाढ़ी कमाई को दोनों हाथों से लूटने में मग्न

पंचायत में सुरेंद्र अहलावत ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि सर्वजातीय जन पंचायत का गठन से उन नेताओं और जनप्रतिनिधियों के पेट में मरोड़ हुई है जो वर्तमान में फैली अव्यवस्था और भ्रष्टाचार में प्रत्यक्ष रूप से लिप्त हैं लेकिन पंचायत का गठन ही ऐसे लोगो और अधिकारियों को जनता के सामने बेनकाब करने के लिए हुआ है, जो जनता के खून पसीने की गाढ़ी कमाई को दोनों हाथों से लूटने में मग्न है। अहलावत ने कहा कि “जब रोम जल रहा था तो नीरो बांसुरी बजा रहा था” कहावत आज हरियाणा में चरित्राथ हो रही है, एक तरफ बिजली कटौती के चलते जनता सड़कों पर रात बिताने को मजबूर है, उद्योग धंधे ठप्प  हो गए है, किसान खून के आंसू रो रहे है, भ्रष्टाचार नित रोज नए रिकॉर्ड रच रहा है व बेरोजगार युवा रोजगार की आस खोकर उल्टे सीधे रास्तों से विदेशों में पलायन करने पर मजबूर हो रहे है और सरकार और जनप्रतिनिधि इवेंट मैनेजमेंट में व्यस्त है।
सरकारी खजाने से पैसे खर्च कर विधायको के नाम वाले पत्थर लगाए जा रहे है
पानीपत डाहर शुगर मिल के मुख्यमंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम में सवाल उठाते हुए कहा कि जब एक महीने पहले से ही शुगर मिल शुरू हो चुका तो फिर अब सरकारी खजाने की कीमत पर सरकारी मशनिरी का दुरूपयोग कर ये कार्यक्रम करने का क्या ओचित्य है। उन्होंने कहा की सतापक्ष विधायक सिर्फ उद्घाटन बोर्डो पर नाम अंकित कराने के लालायित रहते है, टूटी हुई सड़कों के रिपेयर किए जाने वाले कामों पर भी जगह जगह सरकारी खजाने से पैसे खर्च कर विधायको के नाम वाले पत्थर लगाए जा रहे है, जोकि जनता के साथ एक भद्दा मजाक है।

देश को धर्म और जाति के नाम पर बाँटने का काम किया

सर्वजातीय पंचायत के एक महीने की गतिविधियों को कार्यकर्ताओं के सामने रखते हुए प्रधान महासचिव सुधीर जाखड़ ने कहा कि पंचायत का गठन ही आम जनता की लड़ाई लड़ते हुए सत्ता और व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन के लिए हुआ है व दो महीने के अंदर ही सदस्यता अभियान व जिला स्तर, हलका , जोन स्तर पर संगठन के पदाधिकारियों का गठन पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान सर्वजातीय जन पंचायत की कोर कमेटी सदस्य अजय सिंगला एडवोकेट ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि- बीजेपी वालो ने हमेशा देश को धर्म और जाति के नाम पर बाँटने का काम किया है । बीजेपी सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार इतनी चरम पर है कि आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है। हरियाणा का नगर निगम विभाग सत्ताधारी नेताओं की लूट का अड्डा बन चुका है।
मंच संचालन डॉ. नरेंद्र जेसिया ने किया
उपाध्यक्ष जितेंद्र जुनेजा ने कहा कि- बढ़ती महंगाई, बढ़ते डीजल- पेट्रोल-घरेलू गैस, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, गुंडागर्दी आदि मुद्दों पर जल्द ही सरकार और प्रशासन को घेरने का काम सर्वजातीय जन पंचायत करेगी। पंचायत में मंच संचालन डॉ. नरेंद्र जेसिया द्वारा किया गया और कोर कमेटी सदस्य पूर्व पार्षद सुरेंद्र गर्ग, जयकुंवार बिंदल, नफे सिंह मलिक, पानीपत ग्रामीण हलका अध्यक्ष जसबीर कादियान आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मनीष मराठा, भीम सिंह रोड़, यशपाल पंवार, देवेंद्र जाटल, डॉ. जगबीर कादियान, देवेंद्र राणा एडवोकेट, ललित गर्ग, सत्यवान अहलावत, बन्टी खोतपुर, सुमेर शिमला मौलाना, सतीश बड़ौली, राकेश गर्ग आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : बरजिंदर के इशारे पर भड़के थे खालिस्तान समर्थक, ये है मास्टरमाइंड
ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव