Punjab CM News : मेगा पीटीएम का आयोजन सरकार का अनुकरणीय कदम : सीएम

0
12
Punjab CM News : मेगा पीटीएम का आयोजन सरकार का अनुकरणीय कदम : सीएम
Punjab CM News : मेगा पीटीएम का आयोजन सरकार का अनुकरणीय कदम : सीएम

मेगा पीटीएम में 27 लाख अभिभावकों ने भाग लिया

नंगल के स्कूल ऑफ एमिनेंस में मेगा पीटीएम में पहुंचे मुख्यमंत्री  

Punjab CM News (आज समाज), नंगल : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मेगा पीटीएम के दौरान स्कूल ऑफ एमिनेंस का दौरा करते हुए कहा कि यह पंजाब के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि राज्य के हर सरकारी स्कूल में पीटीएम आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि करीब 27 लाख अभिभावक आज स्कूलों में जाकर पढ़ाई, वातावरण, गतिविधियों और बच्चों को प्रदान की जा रही अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस पहल से अध्यापकों को अभिभावकों के साथ विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर विचार-विमर्श करने का सही मौका मिलता है।

छात्रों का हित देखते हुए लिया फैसला

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के शिक्षा क्षेत्र में पीटीएम आयोजित करने का निर्णय एक अनुकरणीय कदम है, क्योंकि इससे पहले इस तरह की पीटीएम सिर्फ निजी स्कूलों में होती थी, जबकि सरकारी स्कूल ऐसे महत्वपूर्ण अवसरों से वंचित रह जाते थे। उन्होंने कहा कि यह कदम विद्यार्थियों के हित में शिक्षा के बेहतरीन तरीकों में से एक है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा क्रांति के एक नए युग की शुरूआत की है और इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए विदेशी दौरे करवा रहे

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार 202 प्रिंसिपलों/शिक्षा अधिकारियों के छह बैचों को पांच दिवसीय लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए सिंगापुर भेज चुकी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि 72 होनहार प्राथमिक शिक्षकों का एक बैच पिछले शुक्रवार को पेशेवर प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड दौरे पर गया है। उन्होंने कहा कि 152 हेडमास्टर/शिक्षा अधिकारियों के तीन बैच आईआईएम अहमदाबाद में उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रयास का उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्व स्तर की शिक्षा प्रदान करना है।

12316 अध्यापकों की सेवाएं नियमित की

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग में 10 साल से अधिक समय से सेवा निभाने वाले 12,316 योग्य अध्यापकों को नियमित किया है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2022 से अब तक 10,361 अध्यापकों की भर्ती की गई है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि स्कूलों की सुरक्षा और सफाई के लिए 82 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें : Bargari sacrilege case : बेअदबी मामले में डेरा मुखी पर चलेगा केस

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान