पंकज सोनी, भिवानी:
भारतीय शिक्षण मंडल के सौजन्य से गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में देशभर में गुरु वंदन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में आस्था स्पेशल स्कूल में भारतीय शिक्षण मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.जितेन्द्र कुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में गुरू वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्यवक्ता जिला मंत्री एवं सहायक कुलसचिव श्रीमती रेखा जांगड़ा तथा बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांत सह प्रचार प्रमुख एवं प्रभारी जनसंपर्क ऋषि शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत दिव्यांग विद्यार्थी शुभम द्वारा शिव महिमा भजन की बेहतर प्रस्तुति के साथ हुई। गुरू वंदन कार्यक्रम में सभी शिक्षकों का तिलक लगाकर एवं ग्रंथ गुच्छ देकर सम्मान किया गया। गुरू वंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.भारद्वाज ने कहा कि मानव गुरु महिमा का विस्तार नहीं कर सकता, विद्या मुक्ति की साधना है और गुरु इसी विद्या की अनेक धाराओं का संगम है। उन्होंने कहा कि गुरु संसार की श्रेष्ठ पदवी है, जो अपने शिष्य को सर्वोत्तम बनाने के धर्म का निर्वहन करता है। केवल गुरु-शिष्य संबंध ही आध्यात्मिक संबंध है, क्योंकि गुरु ही ईश्वर का मार्ग दिखाता है। गुरु ही जीवन का रहस्य बताता है। गुरु ही मानव के जीवन से जुड़े लक्ष्य भेद को सिद्ध कराने में समर्थ हो सकता है। जिस भी साधक ने गुरु की महिमा को आत्मसात किया, वह भवसागर से पार हो गया। शरीर व आत्मा का तत्व दर्शन, जीव की मीमांसा, ईश्वर की खोज और संसार का आश्रय गुरु के मार्गदर्शन से ही संभव है। आत्मोद्धार के पथिक गुरु महिमा से पूर्ण सफलता पाते हैं। इसीलिए गुरु को पारंपरिक एवं मूल पथप्रदर्शक बताया गया है, जिस पर चलकर आत्मबोध की यात्रा सरल हो जाती है। उन्होंने दिव्यांग विद्यार्थियों की प्रतिभा और आश्था स्पेशल स्कूल के संचालक डॉ.विजय शर्मा और प्राचार्य सुमन शर्मा के प्रयासों और सेवा समर्पित कार्यों की सराहना की। बतौर मुख्यवक्ता जिला मंत्री श्रीमती रेखा जांगड़ा ने कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं का श्रेष्ठता में विश्व में कहीं कोई सानी नहीं है। उन्होंने गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। प्रांत सह प्रचार प्रमुख एवं प्रभारी जनसंपर्क ऋषि शर्मा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को आम धारा में लाने में सबकी सहभागिता जरूरी है। उन्होंनें मंच का संचालन भी किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को शिवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें विश्वविद्यालय एवं मंडल की ओर से फल एवं चॉकलेट वितरित की गई। इस अवसर पर डॉ.विजय शर्मा,सुमन शर्मा,राजेश बिष्ट,मनीष जांगड़ा सहित अनेक शिक्षक और दिव्यांग विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.