आज समाज डिजिटल, Panipat News
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में जीव विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों द्वारा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को सम्मान देते हुए विदाई समारोह का आयोजन किया। इस समारोह का आयोजन प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, जीव विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. निधान सिंह, प्रो. रंजना शर्मा, डॉ. सुनित शर्मा एवं अन्य प्राध्यापकों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने अपने संदेश में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें आने वाली परीक्षाओं के लिए भरपूर तैयारी करने को कहा।
प्राध्यापक वर्ग ने भी कुछ विशेष प्रस्तुतियों में जोश से भाग लिया
सभी विद्यार्थियों और उपस्थित मेहमानों ने समारोह के विभिन्न रंगों की छटा का आनंद लिया। विद्यार्थियों ने मोहक प्रस्तुतियां दीं और मनोरंजक कार्यक्रम जैसे बैलून डांस, पेपर डांस, कविता, गायन व रैंप वॉक का भी प्रदर्शन किया। प्राध्यापक वर्ग ने भी कुछ विशेष प्रस्तुतियों में जोश से भाग लिया और इस तरह से सभी विद्यार्थियों की खुशी में शामिल हुए। आयोजन में काजल राठी मिस फेयरवेल रही। डॉ. विक्रम, प्रो. अंजुश्री, प्रो. रजनी, प्रो. ईरा गर्ग, प्रो. अश्विनी, प्रो. मोनिका, प्रो. भावना, प्रो.किरण, प्रो. सिमरन, प्रो. अंजलि, व प्रो. सोनिया वर्मा की उपस्थिति और प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।