विद्यार्थी जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन महत्वपूर्ण : सिरोही

0
314
Organizing competitions is important for all round development of student life: Sirohi

मनोज वर्मा, कैथल:

जिला स्तर पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जखोली अड्डा कैथल में हुआ। इस प्रतियोगिता में खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए हुए विद्यालय के विद्यार्थियों ने भागीदारी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने कहा कि शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा उपरोक्त प्रकार की प्रतियोगिताएं समय-समय पर विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन मैं इस प्रकार की प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। यह प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थी जीवन को निखारती है बल्कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास भी करती हैं।

जिले के लगभग 15 विद्यालयों ने भाग लिया

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता मैं जिले के लगभग 15 विद्यालयों ने भाग लिया। जिनमें से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन से पायल ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजौंद से अंशु ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अगौंध (गुहला) से निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले सभी बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों को बहुत-2 बधाई दी। इस अवसर पर प्रवीण थरेजा, राजवीर सिंह, बूटा सिंह, डॉक्टर भूपेंद्र कौर आदि समस्त जिले से अध्यापकगण मौजूद थे।

ये भी पढ़े: सरस और क्राफ्ट मेले में आई शिल्पकला की विदेशों में भी सुनाई दे रही है गूंज

ये भी पढ़े: जिला में जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा : हर्षित कुमार

Connect With Us: Twitter Facebook