आईबी पीजी कॉलेज में मदर्स डे के उपलक्ष्य में कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

0
252
आईबी पीजी कॉलेज में मदर्स डे के उपलक्ष्य में कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
आईबी पीजी कॉलेज में मदर्स डे के उपलक्ष्य में कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में मदर्स डे के उपलक्ष्य में संस्कारशाला क्लब एवं एनएसएस एवं एनसीसी इकाई के द्वारा ऑनलाइन कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय रहा “अपनी माँ के साथ कुछ यादगार पल”। जिसका मुख्य उद्देश्य मातृ दिवस के माध्यम से विद्यार्थियों के भावनात्मक पक्ष को समझना और आज का युवा क्या माँ बाप के त्याग और समर्पण की कद्र करता है यह देखना था। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपनी रचनाओं से इस दिन को और खास बना दिया।

प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने सभी विद्यार्थियों के प्रयासों को सराहा

प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने सभी विद्यार्थियों के प्रयासों को सराहा और कहा कि हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी घर पर रहकर अपनी मां के साथ इस दिन को यादगार बनाने के लिए मां से उनके बचपन की बातें पूछ सकते हैं। उनसे जान सकते हैं कि उनका बचपन कैसा बीता, उनके बारे में और बेहतर आप इस दिन जान सकते हैं। जब आप अपनी मां के साथ पुरानी यादों को याद करेंगे, तो इससे उन्हें अच्छा लगेगा। डॉ अजय गर्ग ने संस्कारशाला क्लब, एनसीसी और एनएसएस इकाई को इस आयोजन के लिए बधाई दी। डॉ गुरनाम सिंह, हिंदी विभाग एवं प्रो रेखा शर्मा, अंग्रजी विभाग ने निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वाह किया।

श्रेष्ठ रचनाएँ इस प्रकार रही

1.   आँचल शर्मा, बीसीए प्रथम वर्ष
2.    कशिश, बीसीए प्रथम वर्ष
3.    श्रुति,  बीए द्वितीय वर्ष

सभी प्रतिभागियों को इ-सर्टिफिकेट उनकी मेल पर भेज दिए जाएंगे

संस्कारशाला क्लब, एनसीसी और एनएसएस इकाई के विद्यार्थियों ने अपनी मां के साथ सेल्फी भी शेयर की, जिसको मिला कर क्लब के विद्यार्थी कशिश, बीसीए द्वितीय ने कोलाज तैयार किया और उसको कॉलेज की वेबसाइट पर डाला गया। क्लब के संयोजक प्रो. अश्वनी गुप्ता ने बताया कि विजेताओं की रचनाओं को कॉलेज की वार्षिक मैगज़ीन “इन्द्रगुंजन” में प्रकाशित किया जाएगा और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सब का धन्यवाद किया। एनएसएस प्रभारी डॉ. जोगेश ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को इ-सर्टिफिकेट उनकी मेल पर भेज दिए जाएंगे। एनसीसी प्रभारी प्रो राजेश कुमार ने मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए सब का धन्यवाद किया। इस अवसर पर संस्कारशाला क्लब, एनसीसी एवं एनएसएस इकाई के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में पृथ्वीराज की वीरता दिखाई देगी

ये भी पढ़ें : शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : मराठी फिल्म ‘धर्मवीर’ के ट्रेलर लॉन्च, प्रमोशन इवेंट में हुईं कई हस्तियां शामिल

Connect With Us: Twitter Facebook