9वां महाविशाल मां भगवती जागरण का आयोजन

0
353
Organizing 19th Maha Vishal Maa Bhagwati Jagran

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

नवदुर्गा युवा मंडल  द्वारा हरि सिंह कॉलोनी स्थित पूजा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में 19वां महाविशाल मां भगवती जागरण का आयोजन 26 सितंबर को किया जायेगा। मंडल के प्रधान बब्लू पांचाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मां भगवती का गुणगान करने के लिए टीवी कलाकार मनोज एंड पार्टी एवं प्रसिद्ध कलाकार राजबाला हरियाणवी बहादुरगढ़ महामाई का गुणगान करेंगे। हरिद्वार के पंडित श्रीकांत दीक्षित विशेष झांकियों की प्रस्तुति देंगे। उन्होने कालोनी वासियों से अपील की है कि मां भगवती के जागरण में पहुंचकर आर्शीवाद प्राप्त करें। इस मौके पर डायरेक्टर मनोज पांचाल, उप प्रधान बिजेंद्र पांचाल, कोषाध्यक्ष नीरज पांचाल, सचिव अनिल पांचाल एवं अरविंद पांचाल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : प्राचीन देवी मंदिर में पानीपत विप्र मंडल की हुई बैठक

ये भी पढ़ें : आर्य कॉलेज और आई.सी.एस.आई पानीपत चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में “अध्यापक सशक्तिकरण” पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook