0
731

सावन के तीसरे सोमवार को कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़: सावन माह के तीसरे सोमवार पर आॅटो रिक्शा यूनियन मलोया पिंड और कॉलोनी ने मलोया बस स्टैंड के पास यज्ञ और हवन का आयोजन किया। जिसमें लंगर लगाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर चंडीगढ़ कांग्रेस कमेटी (ओबीसी विभाग) के चेयरमैन जितेंद्र यादव ने शिरकत की । इस दौरान जतिंदर यादव ने सभी श्रद्धालुओं को लंगर का प्रसाद भी वितरित किया । उन्होंने भगवान भोलेनाथ के चरणों में विश्व के कल्याण और सुख समृद्धि की प्रार्थना भी की । उन्होंने कहा कि आॅटो रिक्शा यूनियन मलोया पिंड और कॉलोनी की ओर से किए इस धर्मिक आयोजन से अन्य आॅटो यूनियनों का भी मान सम्मान बढ़ता है । इस अवसर पर आॅटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया जिसमें नवरत्न, अजय यादव, अरुण, शशि पाल, बिट्टू, किशन, निटी, फौजी, अनिल, टोनी, नाथ, नरेंद्र, संदीप, रवि बिरला और अजय कुमार आदि शामिल थे।