आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डिजिटल मार्केटिंग पर कार्यशाला का आयोजन
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को कॉलेज करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल, ईडी सेल व हिंदुस्तान स्कूल आफ इंटरनेट मार्केटिंग के संयुक्त तत्वावधान में ‘डिजिटल मार्केटिंग’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिय। कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल की संयोजक प्रो.आस्था गुप्ता, समन्यवक डॉ.रजनी शर्मा, ईडीसी संयोजक डॉ.मनीषा नागपाल, कॉर्पोरेट रिलेशन ऑफिसर प्रो.पंकज चौधरी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। कार्यशाला में हिंदुस्तान स्कूल आफ इंटरनेट मार्केटिंग से निदेशक नवनीत गुप्ता, यू ट्यूबर विवेक शर्मा, पंकज पाहवा, सुशीला चौधरी ने बतौर वक्ता शिरकत की।
नई-नई तकनीक के बारे में सीखते रहना चाहिए
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बाहर से आए सभी अतिथियों व वक्ताओं का आभार व्यक्त किया, साथ ही सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा की आज तकनीकी का दौर है, हमें नई-नई तकनीक के बारे में सीखते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। हिंदुस्तान स्कूल आफ इंटरनेट मार्केटिंग से निदेशक नवनीत गुप्ता ने बताया कि किस तरह से हम डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाकर प्रतिभा में निखार ला सकते है। उन्होंने बताया कि हमारे पास घर पर कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए और तकनीकी विषयों की जानकारी होनी चाहिए तो हम घर बैठे ही लाखों रुपए कमा सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग आज के युग की आवश्यकता
यू ट्यूबर विवेक शर्मा ने बताया कि डिजिटल मार्केटिंग के लिए क्या-क्या जागरूकता होनी आवश्यक है, साथ ही उन्होंने इसके बुरे प्रभावों के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि डिजिटल मार्केटिंग आज के युग की आवश्यकता है।
कारपोरेट रिलेशन ऑफिसर प्रो.पंकज चौधरी ने कहा कोरोना काल ने पूरे विश्व को इलेक्ट्रॉनिक युग में बदल कर रख दिया है, इंटरनेट और मोबाइल के बढ़ते हुए प्रयोग ने हमें ऑफलाइन से ऑनलाइन आने पर मजबूर कर दिया है, आज लगभग सभी कंपनियां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि आज का उपभोक्ता ऑनलाइन शॉपिंग कर रहा है।
डिजिटल मार्केटिंग के वैल्यू ऐडेड कोर्स के लिए एमओयू साइन किया
मंच संचालन प्रो. गरिमा मल्होत्रा ने किया। इस अवसर पर डिजिटल मार्केटिंग के वैल्यू ऐडेड कोर्स के लिए एमओयू भी साइन किया गया। इससे विद्यार्थियों में कौशल विकास होगा। प्रो.आस्था गुप्ता ने कार्यशाला के अंत में सभी वक्ताओं का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर प्रो.सतवीर सिंह, करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल की संयोजक प्रो.आस्था गुप्ता, समन्यवक डॉ. रजनी शर्मा, ईडीसी संयोजक डॉ.मनीषा नागपाल, कॉर्पोरेट रिलेशन ऑफिसर प्रो.पंकज चौधरी, प्रो. सोनू ढुल सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।