केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जन संवाद रैली को संबोधित किया। यह रैली वर्चअल आयोजित की गई थी। भाजपा के कार्यकर्ताओंको उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। उन्होंने आज वर्चुअल जन संवाद रैली को संबोधित करतेहुए कहा कि कोरोना से लड़ने में हमसे कुछ चूक हुई होगी, लेकिन विपक्ष ने क्या किया यह भी बताए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम ने अपनी जान जोखिम मेंडालकर भी ओड़िशा मेंआए अम्फान चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लिया और तुरंत उन्होंने ओड़िया वासियों के लिए 500 करोड़ रुपये प्राथमिक सहायता दी। खोरदा में पाइका स्मारक जो कि ओड़िशा भाइयों की स्वतंत्रता पाने की ललक की निशानी है, ओड़िसा संस्कृति का गौरव है। उसके लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं। ये बताता है कि ओड़िशा की संस्कृति और गौरव के साथ मोदी जी कितना घुल-मिल गए हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कोरोना संकट के समय 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को भोजन कराया है। मैं इस काम के लिए पार्टी अध्यक्ष, उनकी टीम और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा, ‘विपक्ष के कुछ वक्रदृष्टा आज हम पर सवाल उठाते हैं तो मैं उन्हें पूछता हूं कि उन्होंने क्या किया? कोई स्वीडन में, कोई अमेरिका में लोगों से बात करता है, इसके अलावा और क्या किया आपने? पीएम मोदी ने कोरोना में त्वरित सहायता के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपये जरूरतमंदों के लिए दिए हैं।’ अमित शाह ने कहा कि 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस सरकार ने 79,000 करोड़ रुपये ओड़िशा के लिए दिए थे। मोदी सरकार 2.11 लाख करोड़ रुपये 14वें वित्त आयोग के तहत ओड़िशा के विकास के लिए दिए। अपनी रैली के दौरान शाह विपक्ष पर जमकर बरसे।