अल्जाइमर दिवस पर विभिन्न जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन

0
347

संजीव कुमार, रोहतक:

पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान ने मंगलवार को विश्व अल्जाइमर दिवस पर विभिन्न जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया। इसी तत्वाधान में डॉ शिप्रा सिंह द्वारा रेडियो पर चर्चा की गई , जिसमें डॉ सिंह ने डिमेंशिया रोग की पहचान, चिकित्सा, मरीजों की देखरेख तथा उनके खानपान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। दूसरा कार्यक्रम डॉ हितेश की अध्यक्षता में व डॉ सुधा चौधरी की देखरेख में एमफिल साइकेट्रिक सोशल वर्क के विद्यार्थियों द्वारा मनोरोग विभाग के डॉक्टर विद्यासागर ब्लॉक में हेल्पडेस्क लगाई गई। हेल्प डेस्क में संजीव, रविंदर, अत्ताउल्लाह, सत्यथामा,मोनिका व करुणा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। तृतीय कार्यक्रम मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के सभागार में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित करके किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के सीईओ कम निदेशक डॉ राजीव गुप्ता ने किया । वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ रवि व डॉ काजल ने किया। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अध्यापक डॉ किरण बाला, डॉ एससी नरूला, डॉ हितेश खुराना, डॉ प्रीति सिंह, डॉ पुरुषोत्तम, डॉ विनय, डॉ भूपेंद्र, डा अपर्णा, डॉ योगेंद्र मलिक, सुधा चौधरी, डा जोगिंदर सिंह, डॉ पूनम गुप्ता उपस्थित रहे। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में न्यूरोलॉजी विभाग से जूनियर रेजिडेंट, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के समस्त जूनियर रेजिडेंट व एम फिल साइकेट्रिक सोशल वर्क के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। डॉ भूपेंद्र ने बताया कि प्रतियोगिता में चार टीमें बनाई गई थी, जिसमें टीम डी विजेता रही। विजेता टीम में डॉ वैशाली, डॉ आकांक्षा, डॉ शेफाली, डॉ आदित्य, डॉ नंदिनी, डॉ करुणा प्रतिभागी रहे। चौथा व अंतिम कार्यक्रम पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता थी, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के सभी स्कॉलर्स ने भाग लिया व बेस्ट पोस्टर पुरस्कार एमफिल पीएसडब्ल्यू स्कॉलर एमएस करुणा को मिला।