श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में क्रिसमस डे अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन

0
294
Organized various programs on the occasion of Christmas Day in Shrikrishna Group of Institute
Organized various programs on the occasion of Christmas Day in Shrikrishna Group of Institute

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में शनिवार को क्रिसमस डे अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के नौनिहालों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए प्री-प्राइमरी हैड संतोष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यीशु मसीह के जन्म दिन को लेकर स्कूल के नौनिहालों ने भाषण, डांस, कविताएं, देशभक्ति गीत तथा अनुशासन के प्रति जागरूक होना आदि कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें स्कूल के नर्सरी कक्षा से पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने सांता क्लॉज बनकर खूब जमकर चॉकलेट व मिठाईयां बांटी।

सभी धर्मों का मान-सम्मान करना ही हमारी परंपरा की पहचान है :- डॉ. बीरसिंह यादव

वहीं श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में क्रिसमस डे बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस बारे में जानकारी देते स्कूल कॉर्डिनेटर सुशीला यादव ने बताया कि कक्षा नर्सरी से दूसरी कक्षा के तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन बीरसिंह यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश विभिन्न संस्कृतियों की विरासत है जो अपने अंदर अनेकों परंपराओं को समाविष्ट किए हुए है। सभी धर्मों का मान सम्मान करना ही हमारी परंपरा की पहचान है। सभी भारतीय परंपराओं को जारी रखते हुए श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ अपने विद्यार्थियों में धर्मों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करता है। उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता-भौगोलिक दृष्टि से भी भारत विविधताओं का देश है, सांस्कृतिक रूप से इसका अस्तित्व प्राचीनकाल से ही चला आ रहा है।

झूठ न बोलने व उत्तीर्ण होने की दिलवाई शपथ

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने हैप्पी बर्थडे टू यू के साथ अपनी खुशी का इजहार किया। सेंटा क्लॉज ने बच्चों को अच्छी आदतें अपनाने, कभी भी झूठ न बोलने और परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि संस्कृति एक समाज से दूसरे समाज तथा एक देश से दूसरे देश में बदलती रही है। संस्कृति हमारे जीने और सोचने की विधि को भी बनाए रखती है। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

ये भी पढ़ें : असंध में 3 अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा, गिराए अवैध निर्माण

ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर

Connect With Us: Twitter Facebook