आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (Organized the story of Shrimad Bhagwat Mahapuran) बुधवार को गांव ऊझा में जय मां बंगलामुखी मंदिर समिति द्वारा पीताम्बरा पीठाधीश्वर पंडित अक्षय मिश्रा की अध्यक्षता में श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा का आयोजन किया गया। इस कथा में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के ग्रंथालय एवं ई ग्रंथालय विभाग के प्रदेश प्रमुख पंडित देवेंद्र दत्ता एवं नगर निगम पार्षद एवं भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश सचिव अशोक कटारिया ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
भागवत वो महाग्रंथ है, जिसके दर्शन मात्र से ही जीवन का कल्याण हो जाता है
व्यासपीठ से पूजनीय भागवताचार्य ब्रह्मऋषि श्रीनाथ जी महाराज ने भक्तजनों को भागवत कथा के द्वारा ज्ञानगंगा में स्नान करवाते हुए कृतार्थ किया। इस कथा में पूज्य ब्रह्मऋषि जी ने दोनों को व्यास पीठ से आशीर्वाद प्रदान किया एवं समिति द्वारा पटका एवं पगड़ी पहना कर अभिनंदन किया गया। इस कथा में अपना भावनात्मक संदेश देते हुए पंडित देवेंद्र दत्ता ने कहा की भागवत वो महाग्रंथ है, जिस के दर्शन मात्र से ही जीवन का कल्याण हो जाता है और जिसे कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हो जाए, तो उस व्यक्ति के जीवन से अंधकार स्वत ही समाप्त हो जाता है। इस अवसर पर महंत मनसुख दास जी महाराज, पंडित शिवाधर दुबे, पंडित अक्षय, एवं बहुत से भक्तजन उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : बारिश और तूफान, बिजली से 2 झुलसे, महिला की मौत, लेह-मनाली हाईवे जाम
ये भी पढ़ें : टीका न लगाने वाले बच्चे भी आ सकेंगे स्कूल
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग