आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत(Victor Public Senior Secondary School Panipat) तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टैलेंट शो व श्रम दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें नए विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। तन्वी ने “शरारा” गाने पर व परी ने “जूती” नामक गाने पर अपनी प्रस्तुति दी।अक्षरा ने “तेरी मिट्टी में मिल जावां” नामक गाने पर शानदार डांस किया।
हर बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा जरूर होती है
प्रभजोत ने “ढोल जगीरो दा” नामक पंजाबी गाने पर भंगड़ा किया। सिमरन, संजना ने पंजाबी गीत पर अपनी प्रस्तुति दी। बाकी विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से सभी को प्रभावित किया मैनेजर विक्रम गांधी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा जरूर होती है, औऱ ऐसे कार्यक्रमों से टैलेंट निखर कर सामने आता है। श्रम दिवस के अवसर पर विद्यालय के सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मंच का संचालन मैडम रमनदीप कौर ने किया। इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टॉफ मौजूद रहा।
Read Also : अक्षय तृतीया: शुभ मुहूर्त और शुभ कार्य Good Luck And Good Work
Read Also : आम गुठली भी कम नहीं जानें कैसे Mango Kernels
Read Also : जाने लू से बचने के घरेलु उपाए Know Home Remedies To Avoid Heatstroke