खालसा कॉलेज में साइबर अपराध के बारे में सेमिनार का आयोजन

0
372
खालसा कॉलेज में साइबर अपराध के बारे में सेमिनार का आयोजन
खालसा कॉलेज में साइबर अपराध के बारे में सेमिनार का आयोजन

HEADINGS :

  • सोशल मीडिया एवं नेट बैंकिंग का प्रयोग करें बहुत सावधानी से
प्रवीण वालिया, करनाल: 
गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं कानूनी प्रकोष्ठ द्वारा साइबर अपराध के बारे में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में साइबर सैल, करनाल पुलिस से प्रदीप कुमार ने साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए एवं विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।

फ्रॉड कर साइबर अपराध

उन्होंने कहा कि आजकल लोग फ्रॉड कर साइबर अपराध के माध्यम से चोरियां बहुत करते हैं। उन्होंने बताया कि पहले चोर आपके घर जाकर चोरी करते थे परंतु अब चोर अपने घर बैठे ही आपकी चोरी कर लेते हैं। इसलिए आजकल सोशल मीडिया एवं नेट बैंकिंग का प्रयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए।

साइबर अपराध से सचेत व जागरूक

सोशल मीडिया पर अपना मोबाइल नंबर, जन्मतिथि तथा मेल आईडी को हमेशा छिपा कर रखें। हमेशा सतर्क रहें तथा चोरी होने पर शिकायत अवश्य दर्ज करवाएं। कॉलेज के प्राचार्य डा. गुरिंद्र सिंह ने बताया कि आज हम सब को साइबर अपराध के बारे में सचेत होने के साथ साथ शिक्षित व जागरूक होना भी जरूरी है।

तकनीक के दुष्प्रभाव से बचने की जरूरत 

आज का विद्यार्थी तकनीक में पारंगत है किंतु इस तकनीक के दुष्प्रभाव से बचने की भी जरूरत है। रिटायर्ड उप निरिक्षक अशोक शर्मा ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों से अवगत करवाया और पालन करने का संदेश दिया। मंच का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. बीर सिंह ने किया एवं डा. देवी भूषण ने सभी का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर डा. दीपक, डा. कृष्ण राम, प्रो. मनीष, डा. बलजीत कौर, प्रो. अमरजीत, प्रो. सीमा, प्रो. प्रीति व भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।