बिलासपुर : जानकी जी ग्लोबल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

0
818

चैहल, बिलासपुर :

शनिवार को जानकी जी ग्लोबल पब्लिक स्कूल मारवा कला बिलासपुर में अध्यापक दिवस मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू गोस्वामी जी ने बच्चों को इस दिन के मनाने के कारण वह महत्व के बारे विस्तार से बताया। उन्होंने डॉक्टर राधाकृष्णन जी को याद करते हुए सभी अध्यापकगण को उनके जैसे ईमानदार अध्यापक व अध्यापिका बनने को प्रेरित किया उन्होंने टीचर्स को कोरोना के इस आपातकालीन समय में धैर्य बनाकर रखने और पूरी सूझबूझ के साथ उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर बच्चों ने अपने अध्यापकों को सम्मानित करने के लिए सुंदर-सुंदर ग्रीटिंग कार्डस बनाकर गिफ्ट किए। इस अवसर पर अध्यापिका सीमा धीमान ने अध्यापक के जीवन पर अधारित गीत गाया और रीना चौहान और कृष्णा कंबोज ने कविताओं के द्वारा अन्य अध्यापकों को प्रेरित किया। जानकी जी ग्लोबल पब्लिक स्कूल चेयरमैन मदनमोहन गर्ग और स्कूल सचिव डा. प्रवीण गर्ग ने अध्यापक दिवस की पूर्व बेला पर सभी अध्यापकों को बधाई दी और सब के सहयोग की सराहना की।