शहीदों की बदौलत हम आजाद : रमेश कश्यप Organized Program On Birthday Of Netaji Subhash Chandra Bose

0
695
Organized Program On Birthday Of Netaji Subhash Chandra Bose
Organized Program On Birthday Of Netaji Subhash Chandra Bose

Organized Program On Birthday Of Netaji Subhash Chandra Bose

प्रवीण वालिया, करनाल:

Organized Program On Birthday Of Netaji Subhash Chandra Bose : नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर वार्ड नंबर 8 कम्युनिटी सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे फ्रीडम फाइटर नवीन चंद के सुपुत्र महेश शर्मा और फ्रीडम फाइटर वोहरा जी के सुपुत्र प्रेम वोहरा को शॉल भेंट कर समनित किया गया। इस मौके पर रमेश कश्यप ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन के बारे में बताया कि किस प्रकार नेता जी ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की।(Organized Program On Birthday Of Netaji Subhash Chandra Bose )

शहीदों को याद करना गर्व की बात

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, आजाद हिन्द फौज के वीरों व शहीदों के बलिदान की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है। आज पूरे देश व प्रदेश में आजाद हिन्द फौज के सैनानियों एवं शहीदों को याद किया जा रहा है ,यह बड़े ही गर्व की बात है। सभी उपस्थित जनों ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नमन किया। उन्होंंने कहा कि भारत सरकार द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं मनाई जा रही है। (Organized Program On Birthday Of Netaji Subhash Chandra Bose ) उन्होंने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ओजस्वी वक्ता थे। उन्होंने कहा कि हमें भी महापुरूषों एवं राष्ट्र भक्तों के दिखाए हुए मार्ग पर रास्तों पर चलना चाहिए।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर अशोक भंडारी, जिला अध्यक्षा मीनाक्षी भिंडर,अलका चौधरी अध्यक्षा अर्बन मंडल महिला मोर्चा, सतीश गोयल,कुलदीप शर्मा,अमनदीप चावला एमसी, प्रियंका कठपाल, कृष्णा गुप्ता, सैनी जी व मुक्ता कालरा उपस्थित रहे।

Also Read : अखिलेश यादव की कार रोक महिला ने छिड़का केरोसिन

Connect With Us : Twitter Facebook