पेयजल व सीवर कनेक्शन को परिवार पहचान पत्र से लिंक करने में करें सहयोग उपभोक्ता : रणजीत सिंह मलिक

0
209
Organized meeting to link drinking water and sewer connections with family identity card
Organized meeting to link drinking water and sewer connections with family identity card

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल व सीवर कनेक्शनों को परिवार पहचान पत्र से लिंक करने के लिए आज नोडल अधिकारी-कम-कार्यकारी अभियंता रणजीत सिंह मलिक ने खंड नारनौल, नांगल चौधरी, निजामपुर व कनीना के खंड संसाधन संयोजक व सक्षम युवाओं की टीमों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। डीआरडीए हॉल नारनौल में आयोजित इस बैठक में जानकारी देते हुए कार्यकारी अभियंता रणजीत सिंह मलिक ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को परिवार पहचान पत्र से लिंक करने का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पेयजल व सीवर व्यवस्था में पहले से बेहतर पारदर्शिता व सेवाओं को सबल बनाने के लिए सरकार परिवार पहचान पत्र से सभी कनेक्शनों को लिंक करवा रही है। इसलिए सभी उपभोक्ताओं को इस सेवा का समय रहते लाभ लेना जरूरी है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दुविधा से बचा जा सके।

8 हजार जीवाणु परीक्षण किट से सैंपल जांच करने का लक्ष्य

उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि सक्षम युवाओं की टीमों का इस कार्य में सहयोग करें। विभाग फिलहाल आपके घर-घर पहुंच रहा है ताकि उपभोक्ताओं को इस कार्य के लिए परेशानी ना हो विभागीय चक्कर ना काटने पड़े। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों की ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों, महिलाओं, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों व अन्य उपभोक्ताओं को पीने के पानी की जीवाणु परीक्षण के लिए किट भी प्रदान करने का कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में 8 हजार जीवाणु परीक्षण किट से सैंपल जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। इसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

20 हजार 20 घर लिंक करने शेष है

जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने ग्रामीण क्षेत्रों व शहर के वार्डों में सक्षम युवाओं की टीमों का गठन किया। उन्होंने बताया कि अब तक ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र टीमें घर-घर जाकर कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र के 1 लाख 38 हजार 21 घरों में से 1 लाख 32 हजार 305 घरों को लिंक किया जा चुका है। 5 हजार 716 घर लिंक करने शेष हैं। वहीं शहरी क्षेत्र के 30 हजार 989 घरों में से 10 हजार 989 घरों को लिंक किया जा चुका है। 20 हजार 20 घर लिंक करने शेष है जिनके लिए टीमों का गठन किया जा चुका है। इस मौके पर जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा बीआरसी इंद्रजीत, बीआरसी मोहित, बीआरसी धर्मेंद्र, अंकुर सहित अन्य सक्षम युवा भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के खिलाडियों का शानदार प्रर्दशन

ये भी पढ़ें:  किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम

Connect With Us: Twitter