युमनानगर : 4 व 18 सितम्बर को कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन : गुनित अरोड़ा

0
329

प्रभजीत सिंह लक्की, युमनानगर :
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 4 व 18 सितम्बर को कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित करके कानून के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जाएगी। मुख्य न्याय दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव गुनित अरोडा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 4 सितम्बर को प्रात: 10 बजे राजकीय कन्या वरिष्ठद्द माध्यमिक विद्यालय जगाधरी में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी शिविर में विधिक प्राधिकरण पैनल की अधिवक्ता एडवोकेट अमीता कुमारी छात्राओं को पोक्सो एक्ट तथा नालसा योजना 2015 के कानूनी प्रावधानो की जानकारी देंगी। इसी प्रकार 18 सितम्बर को एसएनवी राजकीय वरिष्ठद्द माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाऊन में भी इन्ही विषयों पर कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में विद्यार्थियों को कानूनी पहलुओ की जानकारी देने के लिए एडवोकेट भूपिन्द्र कुमार शांडिल्य मौजूद रहेगे।