नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में वाणिज्य विभाग द्वारा हॉलिस्टिक रिसर्च ओरिएंटेशन विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए बेहद उपयोगी बताया। कार्यक्रम में डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर, मध्य प्रदेश के प्रो. जितेंद्र कुमार जैन ने आभासी माध्यम से व्याख्यान दिया।
प्रो. जितेंद्र कुमार जैन ने संचित अनुसंधान एवं नैतिक अनुसंधान प्रथाओं के संचालन के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को शोध में अधिक योगदान देने के लिए दार्शनिक की तरह सोचने के बारे में सुझाव दिया। प्रो. जैन ने शोध मानसिकता विकसित करने, समस्याओं पर चर्चा करने तथा आगमन और निग्नात्मक शोध पर जोर दिया। विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष एवं व्याख्यान के संयोजक डॉ. राजेंद्र मीणा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. मीणा ने बताया कि व्याख्यान से विद्यार्थी एवं शोधार्थी अवश्य ही लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि विभाग में भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों की शोध में रुचि में बढ़ोतरी होगी।
इस अवसर पर विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे
इस अवसर पर विभाग की सहायक आचार्य डॉ. सुमन, डॉ. रविंद्र कौर, शोधार्थी संगीता, मोहित, अन्नू, प्रेरणा सहित विभाग के विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें :पहली धुंध का कहर, नेशनल हाईवे-44 आपस में भिड़े करीब 30 वाहन
ये भी पढ़ें :हर रोज बूथो पर हो रही हैं 15 बैठकें : शिक्षा मंत्री
ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर
ये भी पढ़ें : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं