- गुरबाणी की धुन में संगत हुई भक्ति में लीन
प्रवीण वालिया, करनाल :
शूरवीर योद्धा महाराजा जस्सा सिंह रामगढिय़ा के जन्मदिन को समर्पित रामगढिय़ा वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से सभी रामगढिय़ा बिरादरी के सहयोग से गुरुद्वारा सिंह सभा प्रेम नगर में विशेष कीर्तन दीवान सजाए गए। इन कीर्तन समागम में विशेष तौर पर हजूरी रागी भाई गुरजिंदर सिंह श्री दरबार साहिब, भाई करनैल सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब वालों ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया।
गुरुद्वारा साहब का हाल व प्रांगण संगत से भर गया
इलाके की संगत बड़ी गिनती में गुरुद्वार से पहुंचकर कीर्तन का आनंद लिया। गुरुद्वारा साहब का पूरा हाल व प्रांगण संगत से खचाखच भर गया था पर फिर भी संगत का उत्साह कम नहीं हुआ और संगत ने बाहर सड़क पर ही बैठकर कीर्तन श्रवण किया। इन समागम में विशेष तौर पर हरियाणा सिख मिशन के इंचार्ज मनप्रीत सिंह पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा जस्सा सिंह रामगढिय़ा ऐसे शूरवीर योद्धा थे जिन्होंने श्री दरबार साहिब की रक्षा के लिए उनकी परिक्रमा में अपना किला बनाया जो आज भी श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में सुशोभित है।
सभी शूरवीर योद्धाओं के जन्मदिन पर एकजुट
रामगढिय़ा बुग्गा के नाम से जाना जाता है हम सब एक हैं हमें जात बिरादरी से बाहर निकल कर सिख होने के नाते सभी शूरवीर योद्धाओं के जन्मदिन एकजुट होकर मनाने चाहिए। आज के समागम में शामिल होकर हमें बहुत खुशी मिल रही है। इस समागम में विशेष हाजिरी लगाते हुए प्रधान सुखदेव सिंह रियात दिल्ली से विशेष तौर पर पहुंचे जिनका करनाल की रामगढिय़ा वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान अंग्रेज सिंह पन्नू व सभी मेंबरों ने स्वागत किया और उन को सिरोपा व शील्ड देकर सम्मानित किया।
बिरादरी को ऊपर उठाने का कार्य
इस मौके पर सुखदेव सिंह रियात ने कहा हमें बड़ी खुशी है कि आज हमारे पूर्वजों मे से शूरवीर योद्धा जस्सा सिंह रामगढिय़ा का जन्मदिवस मनाया जा रहा है। मैं सभी रामगढिय़ा बिरादरी को इस की हार्दिक बधाई देता हूं।
हमें सबको मिलकर अपनी बिरादरी को ऊपर उठाने का कार्य करना चाहिए वह सरकार की तरफ से जो भी रामगढिय़ा बिरादरी को रियायत मिल रही है उसका अपने सभी जरूरतमंद बिरादरी के लोगों को फायदा दिलाने की भरपूर कोशिश करनी चाहिए। इस मौके रामगढिय़ा वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से सुखदेव सिंह रियात ने करनाल के गुरदीप सिंह शिव कॉलोनी जिन्होंने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था
शान ए सिख अवार्ड
शान ए सिख अवार्ड देकर सम्मानित किया और कहा हमें अपने ऐसे नौजवानों से प्रेरणा लेकर आगे बढऩा चाहिए। इस समागम में विशेष तौर पर संत बाबा गुरमीत सिंह, विरसा फॉरएवर चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन गुरबख्श सिंह मनचंदा, गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रधान गुरनाम सिंह रामगढिय़ा, गुरुद्वारा सिंह सभा रामनगर के प्रधान जसपाल सिंह, गुरुद्वारा भाई कन्हैया जी के प्रधान महल सिंह ने संगत में हाजिरी भरी। इन सभी सम्मानित लोगों को रामगढिय़ा वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से एसोसिएशन के सरपरस्त महेंद्र सिंह सिंगारी द्वारा सिरोपा देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर रामगढिय़ा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अंग्रेज सिंह पन्नू, मीत प्रधान गुरनाम सिंह, सचिव अमरीक सिंह, कैसियर लखविंदर सिंह, जगतार सिंह, गुरमीत सिंह मट्टू, बलविंदर सिंह संधू प्रधान गुरुद्वारा सिंह सभा प्रेम नगर, लखविंदर सिंह साहब का प्रधान गुरुद्वारा भाई लालो जी वह ओर सैकड़ों की गिनती में संगत मौजूद रही।
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े