नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महिला एवं बाल विकास विभाग के दिशा निर्देशानुसार सखी वन स्टॉप सेंटर की ओर से आज ऑर्गेनाइज्ड मॉडल संस्कृति स्कूल अटेली में लैंगिक संवेदनशीलता के प्रति जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लिंग के आधार पर लड़का और लड़की में भेदभाव नहीं करना चाहिए : वंदना यादव
इस मौके पर सखी वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक वंदना यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि लिंग के आधार पर लड़का और लड़की में भेदभाव नहीं करना चाहिए बल्कि दोनों को समानता का अधिकार दिया जाना चाहिए। आज के युग में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है। इसलिए लड़कियों को भी समाज में समानता का अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह जरूरी नहीं कि कोई भी कार्य है वह दिनचर्या के हिसाब से हो उसमें फेरबदल कर भी बराबरी से किया जा सकता है।
इस अवसर पर ये सभी मौजूद रहे
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य व अध्यापकगण, महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर कविता, सोनिया, नीलम व पूनम, सखी वन स्टॉप सेंटर से रेनू व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : डीसी कार्यालय के कृष्ण कुमार ने पैरा नेशनल चैंपियनशिप में जीते 5 मेडल
ये भी पढ़ें : श्री विष्णु भगवान मंदिर में श्री राम कथा का आयोजन
ये भी पढ़ें : एसडीएम ने किया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण
ये भी पढ़ें : एमए पंजाबी के चौथे समैस्टर में छाए खालसा कॉलेज के विद्यार्थी