आईबी पीजी कॉलेज में फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया

0
266
आईबी पीजी कॉलेज में फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया
आईबी पीजी कॉलेज में फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। शनिवार को स्थानीय आईबी पीजी कॉलेज  में फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के शुरुआत में प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने लायन विनय गर्ग को मोमेंटो देकर सम्मानित किया एवं शाल भेंट की। कैंप का शुभारंभ लॉयन क्लब ग्रेटर के लायन विनय गर्ग के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि आज के इस कैंप में जो व्यक्ति अपना चेकअप करवाएंगे उन्हें भविष्य में अपने ओपीडी चार्जेस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

कैंप में 3 चिकित्सकों के द्वारा चेकअप किया गया

उनके साथ लॉयन संजय बत्रा, लॉयन अरविंद, लॉयन विजय गोयल तथा लॉयन क्लब पानीपत के लॉयन सचिन सिंगला, लॉयन नितेश मित्तल, लॉयन अशीष गुप्ता, लॉयन अतुल मित्तल, लॉयन गगन कुमार, लॉयन संजय गुगलानी कैंप में उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार गर्ग जी ने कहा कि इस तरह की  मेडिकल कैंप के आयोजन के द्वारा हम समाज में अपना योगदान दे सकते हैं। कैंप में 3 चिकित्सकों के द्वारा चेकअप किया गया। डॉक्टर विराज, ऑर्थोपेडिक्स, डॉक्टर सनी, मेडिसन, डॉक्टर सलोनी गुप्ता गायनोलॉजिस्ट के द्वारा लगभग 350  मरीजों का चेकअप किया गया। साथ ही बी.पी., शुगर इत्यादि के टेस्ट की फ्री सुविधा भी दी गई।

 

 

आईबी पीजी कॉलेज में फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया
आईबी पीजी कॉलेज में फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया

आयोजन में एनएसएस, एनसीसी एवं संस्कारशाला क्लब ने अहम भूमिका निभाई

सभी  चिकित्सक देवी मूर्ति अस्पताल पानीपत में कार्यरत हैं। कैंप के आयोजन में महाविद्यालय के एनएसएस, एनसीसी एवं संस्कारशाला क्लब ने अहम भूमिका निभाई। मेडिकल कैंप सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चला। कार्यक्रम में प्रो. पी.के. निरूला, डॉ. जोगेश, प्रो. इरा गर्ग, प्रो. अश्वनी, प्रो. राजेश बाला, प्रो. रंजू, प्रो. अंजलि, प्रो. सोनल, प्रोफेसर ऋतु, प्रो. सुरेंद्र, प्रो. विनय भारती, प्रो. स्माइली, प्रो. काजल उपस्थित रहे। साथ ही साथ एनएसएस स्वयंसेवकों व एनसीसी कैडेट्स ने भी इस कैंप के आयोजन में सहयोग दिया।