सांपला: दिव्यांग स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन

0
355

प्रवीन दतौड़, सांपला:
पुरानी अनाज मंडी स्थित धर्मशाला में बुधवार मेगा जांच शिविर का आयोजन किया गया । जांच शिविर में सांपला सहित आस पास के करीब 100 से ज्यादा लोग पहुंचे । कैंप भारत विकास परिषद व रेडक्रास द्वारा लगाया गया ।

इस बारे में जानकारी देते हुए परिषद् के सचिव श्रवण बंसल ओर कार्यकर्म के संयोजक सचिन गर्ग ने बताया कि ये कैंप भारत सरकार की योजना के अंतर्गत लगाया गया। कैंप में सांपला और आस पास के ग्रामीण आंचल से आए दिव्यांग नागरिकों की जांच की गइले इस कैंप में जांच करने आए चिकित्सक राजेश दास, मोहित, दीपक, श्रीकांत, अशोक और अमित ने बताया कैंप में दिव्यांगों और बुजर्गो ने स्वास्थ्य जांच करवाया। जरूरतमंदों पंजीकरण की जिम्मेवारी एनआइसी के डीएम भुपेंद्र ने संभाली । कई सीएससी संचालकों ने कई घण्टों शिविर की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दिया ।

परिषद् के अध्यक्ष राजेश बंसल उपाध्यक्ष श्रीमति सुविधा शर्मा, सचिन गर्ग, अमित जिंदल, कमल बंसल, रमेश वर्मा, अशोक बंसल, आदि ने आई टीम का आभार प्रकट किया और स्वागत किया।