मिहा चैहल, बिलासपुर :

खंड के गांव छलोर में युवा किक्रेट कलब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को छलोर के पूर्व सरपंच वार्ड नंबर तीन से जिला परिषद प्रत्यासी राजकुमार काम्बोज ने रिबन काटकर खिलाडिय़ों का परिचय लेकर किया। इस अवसर पर युवा क्रिकेट कल्ब की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया। प्रत्यासी वार्ड नंबर तीन राजकुमार काम्बोज ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। खेल हमारे जीवन का अभिन्नं अंग हैं। इस दौरान उनके साथ साजिद खान गाडवाली, शिव दत्त काम्बोज मुख्य रूप से उपस्थित रहें। प्रतिोगिता में घाड़ क्षेत्र की दर्जनों टीमें भाग ले रही हैं। विजेता टीमों को क्रिकेट कल्ब की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।