आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में रक्तदान शिविर का आयोजन
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में यूथ रेड क्रॉस क्लब, एनएसएस, एसीसी और जिला पानीपत रेड क्रॉस सोसाइटी, लायंस क्लब पानीपत के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शशांक कुमार, आईपीएस, सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस पानीपत ने शिरकत कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के महासचिव एलएन मिगलानी, प्रबंध समिति के सदस्य युधिष्ठिर मिगलानी, रवि गोसाई, परमवीर ढींगरा, रमेश नागपाल एवं प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, लायंस क्लब के प्रेसिडेंट सचिन सिंगला, सचिव नितेश मित्तल, कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता एवं पदाधिकारी अतुल मित्तल, अश्वनी मित्तल ने मुख्य अतिथि शशांक कुमार एवं गेस्ट ऑफ़ ऑनर, गौरव आर. करन को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
रक्तदान एक पवित्र कार्य : शशांक कुमार
शशांक कुमार ने कहा कि रक्तदान एक पवित्र कार्य है। रक्तदान की सेवा करके ही पुण्य कमाया जा सकता है। कॉलेज प्रबंध समिति के महासचिव एलएन मिगलानी ने कहा कि रक्तदान करने से दिल की बीमारियाँ और दिल के दौरे के खतरे को कम किया जा सकता है। साथ ही इससे आप स्वस्थ भी रहते है। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में नई जान आती है और हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। यूथ रेड क्रॉस की संयोजिका प्रोफेसर सोनिया ने कहा कि आपके द्वारा जो रक्तदान किया जाता है वह किसी को जीवन दान देता है और रक्त की कमी को केवल रक्तदान के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है।
रक्तदान करने से किसी को घबराना नहीं चाहिए
एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जोगेश ने बताया कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, रेड क्रॉस सोसाइटी पानीपत की डॉ. पूजा ने कहा कि रक्तदान करने से किसी को घबराना नहीं चाहिए। महाविद्यालय के प्रबंध समिति के महासचिव एलएन मिगलानी, सदस्य युधिष्ठिर मिगलानी, रवि गोसाईं, प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिविर में 95 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। सभी रक्त दाताओं को प्रतीक चिन्ह के रूप में फोटो कप भेंट किया गया। प्रो. सोनिया, डॉ. गुरनाम, डॉ. जोगेश, प्रो. राजेश ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
उपस्थित रहे
इस मौके पर कॉलेज उपप्राचार्या डॉ. मधु शर्मा, प्रो सोनिया, प्रो. पीके नरूला, डॉ. मो. इशाक , डॉ. रामेश्वर दास, डॉ. शशि प्रभा, डॉ. सुनित शर्मा, डॉ.किरण, प्रो. नीलम, डॉ. पूनम मदान, डॉ. निधान सिंह, डॉ. गुरनाम, डॉ. निधि, डॉ. शर्मिला यादव, प्रो. माधवी, प्रो. गरिमा तरीका, प्रो. अश्वनी गुप्ता, प्रो. सुरेंदर कुमार, प्रो. रूचिका बत्रा, प्रो. साक्षी मुंजाल, प्रो. दीपा सैनी तथा लायंस क्लब के पदाधिकारी उपस्थित रहे।