आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। समालखा मेगा मॉल समालखा में थैलेसेमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन शशिकांत इंटरनेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया, जिसमें कुल 115 यूनिट रक्त रेडक्रॉस ब्लड बैंक पानीपत को उपलब्ध करवाया गया। आयोजक शशिकांत कौशिक ने शिरकत करते हुए रक्तदाताओं को बेज लगाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
स्वस्थ व्यक्ति को 90 दिन के बाद रक्तदान अवश्य करना चाहिए
उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को 90 दिन के बाद रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि जहां इससे किसी की जिंदगी बचती है। वहीं रक्तदानी का अनेक रोगों से बचाव होता है व शरीर में नए ब्लड सेल का निर्माण होता है। साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इस अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य नरेंद्र गुप्ता पानीपत के 123 बार के रक्तदाता संजय ठाकुर, अमित ताजपुर, जयसिंह छोकर, मुकेश चौहान, मदन सरपंच, पप्पू प्रधान, रामधन सैनी, रकम सिंह छोकर आदि मौजूद रहे।