आकाश चौधरी की स्मृति में गांव थोपिया में रक्तदान शिविर का आयोजन: Organized Blood Donation Camp

0
517
Organized Blood Bonation Camp
Organized Blood Bonation Camp

नवांशहर, जगदीश:

Organized Blood Donation Camp : आकाश वेलफेयर क्लब बलाचौर ने ब्लड बैंक गुरु नानक मिशन अस्पताल ढांहा कलेरा के सहयोग से आकाश चौधरी के स्मृति को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन श्रीकृष्ण मंदिर लगाया।

Read Also: मालेरकोटला को मिली तीसरी महिला पुलिस कप्तान,आईपीएस अलका मीना ने संभाला पदभार SSP Alka Meena Malerkotla

गांव थोपिया( बलाचौर) रक्तदान शिविर में 61 युनिट एकत्रित (Organized Blood Donation Camp)

61 लोगो ने रक्तदान किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन जत्थेदार कुलविंदर सिंह , सरपंच अमित कुमार सेठी, मास्टर तीरथ राम (दादा जी) और राम सरूप ने किया ।रक्तदानियां स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर ये सभी रहे मौजूद (Organized Blood Donation Camp)

अमित कुमार सेठी सरपंच ग्राम थोपिया, मास्टर तीरथ राम (दादा), इंस्पेक्टर राजेश कुमार (पिता), सोनू भाटिया जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, मास्टर चमन लाल, फ्लाइंग ऑफिसर प्रेम चंद, राकेश कुमार, राम सरूप पूर्व सरपंच, रवि भाटिया, रमन भाटिया, दीपक कुमार कनाडा संरक्षक आकाश वेलफेयर क्लब बलाचौर, बागीचा सिंह चहल धौलन, मोहित भुम्बला, ललित कुमार, मोहिंदर मोहन एसडीयू टेलीकॉम डॉ. नवदीप कुमार। गुरु नानक मिशन अस्पताल ढाहन क्लारान राहुल गोयल बीटीयू, डॉ. रोहित मसीह एमडी (मेडिसिन), मंजीत सिंह ब्लड बैंक, मैडम मंदीप कौर, सुरजीत सिंह जगतपुर भी मौजूद थे।

Read Also: हकेवि में रीतिरिवाज से मनाया गया उगादि पर्व Ugadi festival in HKV

Read Also:  अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और महाराणा प्रताप राजपूत सभा की तरफ से आयोजित खूनदान कैंप में 160 से ज्यादा युवाओ ने किया खूनदान : Blood Donation Camp

Connect With Us : Twitter Facebook