भिवानी : रक्तदान शिविर का आयोजन

0
421

पंकज सोनी, भिवानी :
रक्तदान को महादान का दर्जा दिया गया है। किसी व्यक्ति द्वारा दान किए गए रक्त से किसी जरूरमंद की जान बचाई जा सकती है। इसी उद्देश्य को लेकर रविवार को यूथ डोनर्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्थानीय मिनी बाईपास स्थित भिवानी ब्लड सैंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं ने बढ़-चढकर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यअतिथि संत निरंकारी मंडल भिवानी जोन के इंचार्ज बलदेव राज नागपाल पहुंचे तथा उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। इस मौके पर भिवानी ब्लड सैंटर के डायरेक्टर मुकेश कुमार ने कहा कि यहां आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढकर अपनी भागदारी दिखाई है तथा शिविर में 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान किसी ना किसी जरूरतमंद की जान बचाने में काम आता है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को तीन माह में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों में भ्रांतियां है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है, जबकि ऐसा नहीं है। रक्तदान करने से शरीर में नया खून बनता है, जो कि शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बनाने में कारगर साबित होता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे शरीर अनेक बीमारियों से लडने के काबिल भी बनता है। उन्होंने कहा कि वे खासकर युवाओं से आह्वान करते है कि तीन माह में एक बार रक्तदान अवश्य करें। इस अवसर पर डा. सुभाष जांगड़ा, मास्टर संदीप सैनी, सुरेंद्र, रवि, अशोक, प्रवीण सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।