नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सिविल सर्जन डा. धर्मेश कुमार सैनी के मार्गदर्शन में आज तम्बाकू उन्मूलन जागरूकता अभियान के तहत तम्बाकू का सेवन नहीं करने के बारे में सिविल सर्जन कार्यालय नारनौल के जिला प्रशिक्षण केन्द्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
धुम्रपान का सेवन सभी आयु के व्यक्तियों के लिए हानिकारक
एनटीसीपी नोडल अधिकारी डा. दिनेश कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों में धुम्रपान करना अपराध है, यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर कोटपा एक्ट 2003 के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उस व्यक्ति का सरकार के निर्देशानुसार 200 रूपए का चालान काटा जा सकता है व सजा का भी प्रावधान है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपनी-अपनी संस्थाओं के परिसर में कोटपा एक्ट 2003 के नियमों से सम्बन्धित तम्बाकू व धुम्रपान न करने के दिशा-निर्देश वाले सूचना बोर्ड लगवाएं। सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करना गैर कानूनी है व 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तम्बाकू उत्पाद बेचना व बिकवाना कानूनी अपराध है। धुम्रपान का सेवन सभी आयु के व्यक्तियों के लिए हानिकारक है। इससे कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी जैसे- फेफडे व गले का कैंसर इत्यादि होता है।
नोडल अधिकारी डा. दिनेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त करने के लिए शिक्षण संस्थानों के अन्दर व बाहर तम्बाकू उत्पादों का सेवन करना व बेचना निषेध के बैनर लगाने व शिक्षण संस्था के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों को ना बेचने के नियमों के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति, दुकानदार, रेस्टोरेन्ट/होटल, सिनेमा हॉल मालिक आदेशों की पालना नहीं करता है तो सरकार की हिदायतों अनुसार कोटपा एक्ट 2003 के नियमों के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के चालान करें। जिसकी चालान बुक सभी विभाग में पहले से ही स्वास्थ्य विभाग नारनौल द्वारा भेजी जा चुकी है। इस ट्रेनिंग में परिवहन विभाग से निरीक्षक, उप निरीक्षक, चालक व परिचालक, पुलिस लाईन, सदर पुलिस थाना व शहर थाना से एएसआई व कॉन्स्टेबल के अलावा स्वास्थ्य विभाग से दिनेश सैनी, मीरा यादव, संदीप कुमार इत्यादी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें :वार्ड नंबर 8 की आंगनबाड़ी केंद्र में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
ये भी पढ़ें : लडाई-झगडे के मामले का तीसरा आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : महिलाओ की सुरक्षा के लिये पुलिस गम्भीर, शिकायत मिलने पर तुरन्त की जाती है कारवाई: पुलिस अधीक्षक
ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook