समालखा : इंग्लिश होनर्स और इकोनॉमिक्स होनर्स के लिए पुरस्कार समारोह आयोजित किया

0
428

अशोक शर्मा, समालखा :
पाइट एनसीआर डिग्री कॉलेज समालखा की बीए इंग्लिश होनर्स और इकोनॉमिक्स होनर्स के मेधावी छात्रों के लिए एक पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के फर्स्ट सेमेस्टर के रिजल्ट में इंग्लिश होनर्स की खुशी ने 400 में से 351 नंबर लेकर यूनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल किया,गोविंदी ने तीसरा और आयशा ने छठा स्थान हासिल किया। इकोनॉमिक्स होनर्स के फर्स्ट सेमेस्टर रिजल्ट में रिया जिंदल यूनिवर्सिटी में दुसरे नंबर पर रही , मेघा कौशिक तीसरे ,चाहत खुराना चौथे,निकिता पाँचवे और निष्ठा छठे स्थान पर रही। वाईस चेयरमैन राकेश तायल,शुभम तायल ,प्रिंसिपल डॉ दीपक राज,डॉ शक्ति कुमार,ओपी रनोलिया ने सभी छात्राओं को बधाई दी और ट्रॉफी देकर छात्राओं को पुरस्कृत किया।
राकेश तायल ने सभी विधार्थियों को बधाई दी। सभी छत्राओं ने अपने कॉलेज के प्रिंसिपल और सभी शिक्षकों का भी आभार जताया जिन्होंने दिन रात अपने विधार्थियों का हमेशा साथ दिया। इस अवसर पर डॉ अर्चना,डॉ प्रकाश,साक्षी, अक्षय,शिखा अग्रवाल,सोनम बतरा,ओपी रनोलिया,राजन सलूजा,तरुण मिगलानी मौजूद रहे।