आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत(Organized Annual Athletic Meet of IB PG College) गुरुवार को आईबी पीजी कॉलेज की एनुअल एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। यह खेल कूद प्रतियोगिता 2021-22 सत्र की थी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी एथलेटिक्स के खेल करवाए गए तथा विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के लगभग 400 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया तथा अच्छा प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्रभारी प्रो. राजेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में लड़कियों के वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कोमल प्रथम, ज्योति द्वितीय, तथा कशिश तृतीय रहे।
लम्बी कूद में कोमल प्रथम
200 मीटर दौड़ में कशिश प्रथम, कोमल द्वितीय तथा कीर्ति तृतीय रही। 400 मीटर में कशिश प्रथम, ज्योति द्वितीय तथा कीर्ति तृतीय रहे। डिस्कस थ्रों में मेघा प्रथम, कीर्ति द्वितीय तथा कोमल तृतीय रहे। शॉटपुट में कोमल प्रथम, मेघा द्वितीय तथा शिवानी तृतीय रहे। इस प्रकार लम्बी कूद में कोमल प्रथम, ज्योति द्वितीय, तथा शिवानी तृतीय रही।
लड़कों के वर्ग में 100 मीटर दौड़ म रोहित प्रथम, आर्यन द्वितीय तथा विनय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में रोहित ने प्रथम, अनुज ने द्वितीय तथा मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर में रोहित प्रथम, मोहित द्वितीय तथा कृष्ण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रोहित ने ‘बेस्ट एथलीट लड़का’ वर्ग में अवार्ड जीता
लम्बी कूद में रोहित प्रथम, आर्यन द्वितीय तथा सुमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट में सौरभ ने प्रथम, आर्यन ने द्वितीय तथा विजय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया डिस्कस थ्रो में विनय ने प्रथम, जतिन ने द्वितीय तथा राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार सभी खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन किया तथा कोमल ने ‘बेस्ट एथलीट लड़की’ तथा रोहित ने ‘बेस्ट एथलीट लड़का’ वर्ग में अवार्ड जीता। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग तथा गर्वमेंट कॉलेज की प्राचार्या डॉ. संजू अबरोल ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। महाविद्यालय से डॉ. रामेश्वर दास, गवर्मेंट कॉलेज पानीपत से डॉ. दलजीत सिंह, प्रो. सुरेंदर सिंह तथा संजय बहादुर की आयोजन को करवाने में अहम भूमिका रही।
Also Read : अमृत महोत्सव के तहत यमुनानगर जिले में बनेंगे 75 अमृत सरोवर-डीसी पार्थ गुप्ता Amrit Mahotsav
Also Read : निराश्रित बालगृह के बच्चों का दंत परीक्षण Children’s Dental Examination