Aaj Samaj (आज समाज),Sarva Brahmin Samaj Meeting, पानीपत : जीटी रोड स्थित महाराज होटल में सर्व ब्राह्मण समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सर्व ब्राह्मण समाज के प्रधान रतन शर्मा ने की। बैठक का मुख्य एजेंडा लोकसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा ब्राह्मण समाज को उसकी संख्या के हिसाब से टिकट देने का रहा। बैठक में बोलते हुए प्रधान रतन शर्मा ने बीजेपी से मांग की है करनाल लोकसभा सीट से किसी ब्राह्मण प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारे तथा डिप्टी सीएम ब्राह्मण समुदाय से घोषित करे। रतन शर्मा ने कहा कि करनाल लोकसभा सीट ब्राह्मण बाहुल्य सीट है इस पर ज्यादातर सांसद ब्राह्मण समाज से ही रहे हैं। पिछले चुनाव में बीजेपी ने यह सीट ब्राह्मण समाज से छीनने का काम किया था पर इस बार ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

डिप्टी सीएम का पद ब्राह्मण समुदाय को देने की कांग्रेस कर चुकी है घोषणा

हरियाणा में डिप्टी सीएम का पद ब्राह्मण समुदाय को देने की घोषणा कांग्रेस कर चुकी है, इसलिए बीजेपी को भी स्पष्ट कर देना चाहिए कि उनकी सरकार बनने पर एक डिप्टी सीएम ब्राह्मण समुदाय से बनाया जाएगा। प्रदेश प्रवक्ता राजेश कौशिक एडवोकेट कहा कि लोकसभा में एक और विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण समाज को करीब 20 सीट भाजपा द्वारा दी जाएं। उन्होंने कहा कि राजनीति में हिस्सेदारी के बिना किसी भी समाज की तरक्की नहीं हो सकती। वहीं एडवोकेट डी.के.पंडित ने कहा की संख्या के हिसाब से राजनीति में अपनी हिस्सेदारी मांगना हर समाज का हक है तथा उसे उनके अनुपात में हिस्सेदारी देना राजनीतिक दलों का कर्तव्य। अब सभी समाज जागरूक हो चुके हैं इसलिए राजनीतिक दलों को चाहिए कि वह उन्हें उनकी संख्या के अनुसार सीटें देकर अपना फर्ज निभाए। इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा पट्टीकल्याणा, हल्का इसराना प्रधान रामचंद्र शर्मा, रामनिवास परढाना, विष्णु शर्मा, अजय शर्मा, वासु शर्मा, अनिल शर्मा व महावीर मंडी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।