शहजादपुर : बहुजन समाज पार्टी विधानसभा नारायणगढ़ के पदाधिकारी व कार्याकरताओ की बैठक का हुआ आयोजन

0
444

नवीन मित्तल, शहजादपुर :
गुरू रविदास मंदिर नारायणगढ़ मे हुई जिसकी अध्यक्षता संजीव कुमार बल्लोपुर विधानसभा अध्यक्ष ने की जिसमें बतौर मुख्यअतिथि जिला अध्यक्ष आदरणीय करनैल सिहं नगला पहुंचे जिन्होंने ने बसपा को मजबूत करने के लिए पार्टी की रणनितियों के बारे में अवगत कराया जिसमें संगठन को मजबूत करते हुए राम चन्द्र बरौली को हल्का प्रभारी व जिले में सचिव लगाया गया और 9 अकतूबर 2021 को साहब कांशीराम जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर अम्बाला में होने वाले प्रदेश स्तरीया कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए जिसमें जिला का महासचिव मायाराम सहोता,कार्यालय सचिव हमेशा पंजोखरा,पूर्व प्रत्याशी मदन पाल राणा, शिशपाल कुराली महासचिव, सुरेन्द्र अम्बली कैशियर, पूर्व महासचिव सुरेन्द्र कोहड़ा, युवा बसपा नेता प्रवीन कुराली, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र पंजलासा , राजकुमार जी प्रधान, एडवोकेट गुरमीत, एडवोकेट गौरव मौमीया जी, सुशील सपेहड़ा, सतीश नगला,अशवनी ककड़माजरा, देवी दयाल डैहर, ज्ञान चंद रछेड़ी,धर्म पाल पतरेहड़ी, तरसेम पतरेहड़ी, बलविंदर सिंह शहजाद पुर, गुरनाम, अवतार बहलौली, विनोद नारायणगढ़ ,पाला राम, अशवनी, राम सिंह, अमरजीत ,सेवा दास नारायणगढ़ व अन्य मौजूद थे।