पठानकोट : आई डोनेशन एंड बैंक सोसाइटी की और से चैकअप कैंप आयोजित किया

0
414

राज चौधरी, पठानकोट :
श्री राम मंदिर मॉडल टाउन में पठानकोट आई डोनेशन एंड बैंक सोसाइटी की तरफ से प्रधान विजय पासी की अध्यक्षता में आंखों का चेकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप के दौरान डॉ केडी सिंह आई हॉस्पिटल के सहयोग से मरीजों की आंखों का चेकअप कर उन्हें मुफ्त दवा दी गई। वही लोगों को आंखों की संभाल संबंधी जागरूक भी किया गया। प्रधान विजय पासी ने बताया कि आंखें मनुष्य शरीर का अनमोल अंग है। इसलिए आंखों की सही ढंग से संभाल करना बहुत जरूरी है और हमें समय-समय पर अपनी आंखों की जांच जरूर करवानी चाहिए ताकि आंखों संबंधित होने वाली बीमारी से समय रहते बचाव किया जा सके। इस मौके पर सतनाम सिंह, सूरज, शिवम आदि उपस्थित थे।