बिलासपुर : 5 दिवसीय प्ले स्कूल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

0
542

चैहल, बिलासपुर :
बी.आर.सी कार्यलय बिलासपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से खंड बिलासपुर की आंगनबाड़ी वर्कर के लिए 5 दिवसिय प्ले स्कूल प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सी.डी.पी.ओ रेनू शर्मा ने की। कार्यक्रम में सुपरवाईजर कुसुम व मोनिका ने बताया कि महिला एंव बाल विकास विभाग व सरकार के निर्देश पर प्ले स्कूल की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्रों को हाईटैक कर प्ले स्कूल की तर्ज पर बनाने की योजना के अनुसार खंड बिलासपुर की 35 वर्कर को प्रथम चरण में बी.आर.सी कार्यलय में प्रशिक्षण दिया गया। जिसका शनिवार को समापन हो गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान वर्कर को विभिन्न विषय पर जागरूक किया गया। वर्कर ने समापन अवसर पर वेस्ट सामानसे खिलौने, कठपुतलियां बनाई ताकि आंगनबाड़ी प्ले स्कूल में बदल जाने पर वर्कर बच्चों इस तरह से सिखा सकें। सी.डी.पी.ओ रेनू शर्मा बताया आंगनबाड़ी केंद्र प्ले स्कूल में बदल जाने से केंद्रों पर बच्चों की संख्या बढ़ेगी। ताकि बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में प्ले स्कूल के जैसा माहौल मिलेगां और बच्चों का रूझान आंगनबाड़ी की केंद्रों की तरफ बढेंगा। बच्चों का शैक्षाणिक और मानसिक विकास होंगा। उन्होंने बताया कि खंड बिलासपुर में 172 आंगनबाड़ी केंद्र है। प्रथम चरण में शिविर में 35 केंद्रों की वर्कर को प्रशिक्षण दिया गया।