- पहले दिन अलग-अलग तीन ग्राउंड्स में करवाए गए 18 टीमों के बीच हुआ मैच हुआ 90 मिनट का
- साय कल 7:00 बजे तक खेले गए मैच
- टूर्नामेंट का उद्घाटन मास्टर काबल सिंह के प्रवासी बेटे गुरदेव सिंह नॉर्वे तथा बलदेव सिंह गोविंदपुरी ने किया
संसू, बंगा:
गांव गोविंदपुर में देश भगत मास्टर काबल सिंह गोविंदपुरी यादगारी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन गुरु हरगोबिंद साहिब यूथ वेलफेयर सोसाइटी क्लब की ओर से किया गयाl क्लब के प्रधान हरजिंदर सिंह ने जानकारी देते बताया कि इस टूर्नामेंट में ए तथा बी ग्रुप में फुटबॉल प्रतियोगिता करवाई जा रही हैl
दोनों ग्रुप के विजेता टीमों को 75000 रुपए पुरस्कार दिया जाएगाl उन्होंने कहा कि एक ग्रुप में विजेता टीम को 31000 रुपए नगद तथा ट्रॉफी इसके साथ ही रनर टीम को 25000 रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा उधर भी टीम में विजेता को 11000 रुपए नगद तथा 8000रुपए उपविजेता को दिए जाएंगेl टूर्नामेंट का उद्घाटन गुरदेव सिंह नॉर्वे तथा बलदेव सिंह गोविंदपुरी ने किया! पहले दिन 18 टीमों ने हिस्सा लियाl शुक्रवार से रोजाना खेले जाएंगे 8 मैचl
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ग्राउंड एक में खेले गए मुकाबले
गोविंदपुर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ग्राउंड एक में यह ग्रुप से जुड़े मुकाबलों में गोविंदपुर फुटबॉल टीम तथा बैहराम फुटबॉल टीम के बीच मैच खेला गया! इस मुकाबले का नतीजा रोका गया है! उधर दूसरा मैच भक्तूपर टीम तथा फुटबॉल टीम झिक्का के बीच खेला गयाl जिसमें झिक्का की टीम ने 4-2गोल के अंतर से मैच जीता!
तीसरा मैच गांव भीन तथा कालेआल फ्ततू के बीच खेला गयाl जिसमें भीन की टीम 3-0 से विजेता बनीl चौथा मैच गांव बाढ़िया तथा जस्सोवाल गांव फुटबॉल टीम के बीच खेला गयाl इस मैच में जस्सोवाल की टीम2-1 गोल से विजेता बनीl पांचवा मैच दोसांज खुर्द तथा बहलपर फुटबॉल टीम के बीच खेला गयाl इस मैच में दोसांज खुर्द की टीम4-3 गोल अंतर से विजेता बनीl छठा मैच गांव भोरा फुटबॉल टीम तथा सेला फुटबॉल टीम के बीच खेला गयाl जिसमें गांव भोरा की टीम 1-0 seविजेता बनीl
ग्राउंड नंबर 2 में भी ग्रुप के मुकाबले हुए
सरकारी सीनियर स्मार्ट स्कूल की ग्राउंड नंबर 2 में फुटबॉल भी ग्रुप के मुकाबले हुए जिसमें पेटलावद तथा मोर वाली की टीम के बीच मैच खेला गया जिसमें मोरांवाली की टीम 1-0 से विजेता बनी! इसके साथ गांव पालदी वर्सेस गोंदपुर के बीच मैच हुआ जिसमें 1-0 से गोंदपुर जीता! गांव वालों तथा एमा-जटा की टीम के बीच बी टीम फुटबॉल मुकाबला हुआ जिसमें महालों की टीम 1-0 से जीती!
ग्राउंड नंबर 3 में हुए फुटबाल मुकाबले
गोविंदपुर मैं चल रहे मास्टर काबल सिंह यादगरी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं गम नूरा तथा कितना के बीच मैच हुआ जिसमें 2 के मुकाबले 1 गोल से गांव नवरा की टीम विजेता बनीl दूसरा मैच गांव गुर्जरपुर और सतनोर फुटबॉल टीम के बीच हुआ जिसमें सतनोर और की टीम 2-0 के अंतर से जीतीl तीसरा मैच पुराना फुटबॉल टीम तथा भूरा फुटबॉल टीम के बीच हुआ जिसमें भूरा की टीम 3 के मुकाबले 0 गोल से जीती! चौथा मैच चकसिंगा टीम का मुकाबला बिका टीम के साथ हुआ जिसमें बिका फुटबॉल टीम चार के मुकाबले दो गोल अंतर से जीतीl
ये रहे मौजूद
इस मौके पर गुरदेव सिंह नॉर्वे, गजेंद्र सिंह, संजीव कुमार कुलदीप कुमार, जोरावर सिंह, अमरजीत सिंह हरजीत सिंह, अमनप्रीत सिंह, संदीप सल्ला जोगा सिंह रक्कड़, सुखदेव पप्पी, कोमल कलेर तथा पंचायत सदस्य मौजूद रहे!
यह भी पढ़ें : सांसद कार्तिक शर्मा ने नदियों में प्रदूषण का मामला उठाया
यह भी पढ़ें : बढ़ते मामलों को लेकर एतिहात बरतने की जरूरत : डीसी राहुल हुड्डा
यह भी पढ़ें : ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के लिए प्रधानमंत्री को 27अप्रैल तक भेजें सुझाव : डीसी