Chanakya Pandit : 30 साल से ब्राह्मण समाज के साथ राजनीतिक रूप से हो रही अनदेखी अब नहीं की जाएगी सहन : पंडित चाणक्य शर्मा

0
177
Chanakya Pandit
  • हरियाणा प्रदेश की राजनीति में 2024 का समय होगा ब्राह्मण समाज का : पंडित चाणक्य शर्मा
  • सांसद संजय भाटिया पर ब्राह्मण समाज की आलोचना करने का भी कारद गांव के बलराज शर्मा ने मंच के माध्यम से लगाया आरोप
Aaj Samaj (आज समाज),Chanakya Pandit,पानीपत :  सर्व ब्राह्मण समाज की एक मीटिंग का आयोजन जीटी रोड स्थित राजा गार्डन में किया गया, इसमें विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के लोगों ने भाग लिया, इसमें मंच पर बोलने वाले वक्ताओं में चाणक्य पंडित व अन्य लोगों ने हरियाणा प्रदेश में करीब 30 साल से ब्राह्मण समाज के साथ हो रही अनदेखी करने का आरोप लगाया। हालांकि यह कार्यक्रम गैर राजनीतिक कार्यक्रम था, इस कार्यक्रम में केवल एक सरकार ही नहीं सभी सरकारों पर ब्राह्मणों के साथ अनदेखी होने की बात कही गई। कार्यक्रम का मंच संचालन मुकेश शर्मा के द्वारा किया गया, इसमें जिला पानीपत के कारद गांव के बलराज शर्मा ने तो मौका के विधायक सांसद संजय भाटिया पर ब्राह्मण समाज की आलोचना करने का आरोप लगाया और उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज ने लोकसभा चुनाव में संजय भाटिया का साथ दिया, लेकिन उन्होंने ब्राह्मण समाज के लिए कुछ नहीं किया और आने वाले समय में ब्राह्मण समाज उनके साथ नहीं रहेगा।
Chanakya Pandit

पहले भी कई बार एमपी आए, लेकिन वह केवल मीठी गोलियां देते रहे

इसके अलावा रामरतन शर्मा ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि करनाल लोकसभा क्षेत्र से संजय भाटिया से पहले भी कई बार एमपी आए, लेकिन वह केवल मीठी गोलियां देते रहे। उन्होंने कहा कि भविष्य में जो भी पार्टी ब्राह्मण समाज को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा करेगी ब्राह्मण समाज उसी का समर्थन करेगा। कार्यक्रम के आयोजन राजेश शर्मा ने ब्राह्मण समाज से एकजुट होने की अपील की और कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा ही सभी वर्गों का सम्मान किया है, उन्होंने कहा कि ब्राह्मण तो सभी समाज का सम्मान करता है लेकिन जिस तरह से दो बार शशिकांत कौशिक को समालखा हल्का और एक बार कुलदीप शर्मा को करनाल लोकसभा से हराया का जिक्र किया और कहा कि इससे ब्राह्मण समाज को सबक लेना चाहिए और भविष्य में एकजुट होना चाहिए।

चिरंजी लाल शर्मा ने ब्राह्मण समाज को सम्मान दिलाया दिलाया

अपने वक्तव्य में सर्व ब्राह्मण समाज के जिला प्रधान सतीश शर्मा ने ब्राह्मण समाज के लोगों से अपील की, कि सभी ब्राह्मण समाज के लोग अपने वैचारिक मतभेद बुलाकर एक मंच पर इकट्ठा हो और अपनी आवाज को बुलंद करें तो तभी ब्राह्मण समाज को जिस तरह से राजनीतिक सम्मान दिया जाना चाहिए वह मिलेगा। कार्यक्रम में करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे पंडित चिरंजी लाल शर्मा के पोते पंडित चाणक्य शर्मा ने कहा कि 30 साल के लंबे अरसे यानी 1996 से पहले करनाल लोकसभा क्षेत्र की जनता ने पंडित चिरंजीलाल को सांसद बनाया और चिरंजी लाल शर्मा ने उस समय चाहे नौकरियों में ब्राह्मण समाज को सम्मान दिलाने की बात हो या अन्य कार्य हो, चिरंजी लाल शर्मा ने ब्राह्मण समाज को सम्मान दिलाया दिलाया, लेकिन 1996 के बाद ब्राह्मण समाज के लोगों को नौकरियां से पीछे रखा गया और जोर नौकरियों के नजदीकियां चिरंजीलाल शर्मा ने की थी ब्राह्मण समाज को उनसे दूर रखने का काम 30 साल के अंतराल में अब तक की सरकारों ने किया।

करनाल लोकसभा क्षेत्र से बहुत ही मजबूत प्रतिनिधित्व करना होगा

चाणक्य शर्मा ने कहा कि अब वह समय आ गया है कि हम सभी को पंडित चिरंजीलाल शर्मा के द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर उन दूरियों को खत्म करना होगा और जी 30 साल की चोट को ब्राह्मण समाज पर अब तक राजनीतिक पार्टियों ने मारा है उसे चोट की पीड़ा का जवाब देना होगा और करनाल लोकसभा क्षेत्र से बहुत ही मजबूत प्रतिनिधित्व करना होगा, क्योंकि चिरंजीलाल शर्मा ने सांसद के रूप में पुरुषार्थ करने का काम किया और उसे पुरुषार्थ को मैं करूंगा। सांसद संजय भाटिया पर एक व्यक्ति के द्वारा मंच के माध्यम से लगाए गए आरोपों के बारे में भाटिया से बात करनी चाहिए तो उनके मोबाइल पर उनके असिस्टेंट सोमबीर नामक एक व्यक्ति ने फोन उठाया। उन्होंने कहा कि भाटिया साहब मीटिंग में है, हालांकि उनके बेटे चंद भाटिया से भी बात करनी चाही तो उनके मोबाइल पर भी घंटी गई, लेकिन वह बात नहीं कर पाए। इस अवसर पर अजय शर्मा बाली, सत्यनारायण शर्मा, अनिल शर्मा, धर्मबीर शर्मा बापौली, राधेश्याम शर्मा, राजेंद्र जलालपुर सुनील शर्मा, हरिओम वशिष्ठ के अलावा काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे।