दलित संगठनों ने लगाया गुलाबी गैंग का नारा लगाया
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा में विधानसभा चुनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है। सभी पार्टियों के नेता विरोधियों पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते। वहीं कई बार नेताओं के दिए गए बयान ही उनके विरोध का कारण बन जाते है। अब तक ता केवल भाजपा और जजपा के नेताओं को ही विरोध का सामना करना पड़ रहा था। वहीं अब इस सूची में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी नाम जुड़ गया है। आज हिसार के विस क्षेत्र उकलाना में प्रचार करने गए भूपेंद्र सिंह को भी दलित संगठनों के विरोध को झेलना पड़ा। दलित संगठन कांग्रेस की सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा के खिलाफ एक कांग्रेस नेता द्वारा की गई टिप्पणी से नाराज चल रहे है। उकलाना की अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न दलित संगठनों ने चुनाव के दौरान कुमारी सैलजा पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया गया और मामले में कार्रवाई की मांग की।
बाद में शैड के नीचे धरना प्रदर्शन शुरू किया। दलित समाज के लोगों ने कहा कि कुछ लोग दलित समाज की नेता कुमारी सैलजा के खिलाफ गलत बयानबाजी दे रहे हैं जो निंदनीय है। हम सबको जागरूक रहने की जरूरत है और एकजुट होकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा के खिलाफ राजनीतिक साजिश की जा रही है और इस तरह की टिप्पणियां करवाई जा रही है जो बहुत गलत है।
ऐसे लोगों को वोट की चोट मारनी है
विरोध प्रदर्शन करते हुए दलित समाज के लोगों ने कहा कि कुमारी सैलजा के खिलाफ की गई टिप्पणी से सारा समाज आहत है और कार्रवाई की मांग करता है। विरोध प्रदर्शन करते हुए दलित समाज के लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की और गुलाबी गैंग का नारा लगाया। दलित समाज के लोगों ने कहा कि ऐसे लोगों को वोट की चोट मारनी है और सबक सिखाना है।
यह भी पढ़ें : National Election News: केंद्रीय कैबिनेट ने वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव पर लगाई मुहर