Farmer Protest Update : किसान आंदोलन में दोबारा जान फूंकने की तैयारी में संगठन

0
156
Farmer Protest Update : किसान आंदोलन में दोबारा जान फूंकने की तैयारी में संगठन
Farmer Protest Update : किसान आंदोलन में दोबारा जान फूंकने की तैयारी में संगठन

खनौरी बॉर्डर पर आज से आमरण अनशन पर बैठेंगे किसान

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल दोपहर 12 बजे से अनशन पर बैठेंगे

Farmer Protest Update (आज समाज), चंडीगढ़ : एमएसपी सहित अपनी मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से आंदोलन कर रहे किसान संगठन आज से दोबारा अपने आंदोलन को गति देने की कोशिश शुरू करेंगे। पूर्व की गई घोषणा के तहत किसान आज से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन शुरू करेंगे।

अनशन की शुरुआत किसान नेता और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल दोपहर 12 बजे से मरणव्रत पर बैठेंगे। डल्लेवाल ने पिछले दिनों ही चंडीगढ़ में हुई बैठक के बाद यह घोषणा कर दी थी कि केंद्र सरकार किसानों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है और वे किसानों के हक में लड़ते हुए 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठेंगे।

मैं किसानों के लिए जान देने को तैयार : डल्लेवाल

आमरण अनशन पर आने से पहले जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सोमवार को फरीदकोट पहुंचकर अपनी सारी जमीन-जायदाद अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम करा दी। डल्लेवाल ने कहा कि वह किसानों की मांगों की पूर्ति के लिए अपनी जान देने के लिए भी तैयार हैं। किसानों के हकों की लड़ाई वह अपने जीवन की आखिरी सांस तक लड़ेंगे।

डल्लेवाल ने कहा कि अगर मरणव्रत के दौरान उनकी मौत हो जाती है, तो उनकी पार्थिव देह को उस समय तक बॉर्डर पर ही रखा जाए, जब तक सरकार लिखित में मांगें नहीं मान लेती। उनके बाद किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे मरणव्रत पर बैठेंगे। डल्लेवाल ने इस मौके पर किसानों से बड़ी संख्या में मंगलवार को खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : मैं गिद्दड़बाहा से जीत कर दिखाउंगा : मनप्रीत

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग

शंभू बॉर्डर पर भी दिखा जोश

एक तरफ खनौरी बॉर्डर पर किसान आमरण अनशन की तैयारी कर चुके हैं तो दूसरी तरफ शंभू बॉर्डर पर भी सोमवार को किसानों में जोश दिखाई दिया। पहले के मुकाबले ज्यादा संख्या में किसान धरने पर पहुंचे और काफी ज्यादा हलचल दिखाई दी। धरने पर बैठे किसानों ने अपने नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के इस कदम की सराहना करते हुए उनके साथ होने की प्रतिज्ञा एक बार फिर से दोहराई। ज्ञात रहे कि दिल्ली कूच को निकले किसानों को हरियाणा सरकार ने 13 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर रोक दिया था। जिसके बाद वे तब से शंभू बॉर्डर पर ही पक्का मोर्चा लगाकर धरना दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसानों को रोकने के बजाय केंद्र उनके मुद्दे हल करे : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव से मजबूत हुई आप, कांग्रेस से छीनी तीन सीट