Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College, पानीपत: जी.टी.रोड स्थित आई.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में बीबीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए “दिस इज़ द बेस्ट वर्ड ऑफ़ द डे क्विज” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें लगभग 30 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया में इतनी ज्यादा व्यस्त हो गई है कि उनको शब्दों की सही स्पेलिंग तक नहीं आती। इस कॉम्पिटीशन के जरिये स्टूडेंट्स प्रतिस्पर्धियों से सीखते हैं और अपनी लैंग्वेज स्किल को डेवलप करते हैं, जो उन्हें आगे करियर में भी मदद करती है।
ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है तथा समय-समय पर महाविद्यालय में ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। इस अवसर पर वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से स्पेलिंग एवं ग्रामर की गलतियां पहले से काफी कम हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी इस तरह की प्रतियोगिताओं से उन शब्दों को याद करने में लगे हैं जिनका रोजमर्रा के जीवन में कोई उपयोग नहीं हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा की मेंटर प्रो. मनीत कौर के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ख़ुशी, द्वितीय स्थान रश्मी, विशाखा, तृतीय स्थान लोकेश, कोमल, लविशा एवं सोनी और सांत्वना पुरस्कार आशु को दिया गया।विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।