Aaj Samaj (आज समाज),Arya Pratinidhi Sabha,पानीपत: आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल के सभागार में आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा रोहतक के अंतरंग सदस्यों की प्रदेशस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान सेठ राधा कृष्ण आर्य ने की और आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रधान रणदीप कादियान ने विद्यालय में पहुंचने पर सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया। बैठक का शुभारंभ गायत्री मंत्र से हुआ और शांति पाठ के साथ ही बैठक का समापन हो गया। इस अवसर पर सभा के प्रधान सेठ राधा कृष्ण आर्य ने आर्य बालभारती परिसर में लगभग 5 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक को संबोधित करते हुए आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान हरियाणा के प्रधान सेठ राधा कृष्ण आर्य ने कहा कि संसार से अज्ञानता और अंधविश्वास को समाप्त करने के लिए ही ऋषि दयानंद ने आर्य समाज की स्थापना की थी और हरियाणा आर्य प्रतिनिधि सभा ऋषि दयानंद और स्वामी श्रद्धानंद के बताए मार्ग पर चलते हुए समाज से अज्ञानता अंधविश्वास और आडंबर को समाप्त करने के सभी प्रयास कर रही है। इस बैठक में हरियाणा प्रतिनिधि सभा के सभी अंतरंग सदस्यों ने भाग लिया।