Speech Competition On Drug Abuse And Drug Addiction : ड्रग्स एब्यूज व ड्रग्स एडिक्शन विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 

0
203
Speech Competition On Drug Abuse And Drug Addiction
Aaj Samaj (आज समाज),Speech Competition On Drug Abuse And Drug Addiction, पानीपत : आज आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब”  के द्वारा ड्रग्स एब्यूज व ड्रग्स एडिक्शन विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, उपप्राचार्या  प्रो. रंजना शर्मा, डॉ. निधान सिंह, डॉ. सुनित शर्मा, डॉ. विक्रम और यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब के संयोजक प्रो. अजयपाल सिंह व सह संयोजक प्रो. अश्विनी गुप्ता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि नशे की लत की समस्या आजकल एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। ड्रग्स व दवाइयों का सही प्रयोग यदि डॉक्टर के परामर्श से किया जाए तो यह ड्रग्स जीवन के लिए उपयोगी होती है। लेकिन यदि इनका प्रयोग ज्यादा मात्रा में या बिना कारण से किया जाता है,  तो यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होती। है।

ड्रग्स की लत से भविष्य खतरे में पड़ सकता है

उन्होंने सभी विद्यार्थियों  से आह्वान किया कि आज हमें शपथ लेनी चाहिए कि हम किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अपने आसपास भी किसी को नशा नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि जब लोगों की नसों में खून की जगह नशा दौड़ता है तो परिवार और समाज पतन की तरफ चले जाते हैं, जो युवा अपनी काबिलियत और रचनात्मक कार्यों की बदौलत समाज को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं वही युवा नशे की वजह से समाज पर बोझ बनकर उनको खोखला कर देते हैं। साथ ही हरियाणा सरकार के ड्रग्स व नशा मुक्त अभियान में पूरा सहयोग करेंगे। इस प्रतियोगिता में लगभग 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब के संयोजक प्रोफेसर अजय पाल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ड्रग्स की लत से उनका भविष्य खतरे में पड़ सकता है, क्योंकि जब एक विद्यार्थी ड्रग्स की लत में पड़ जाता है तो जीवन में किसी योग्य नहीं रहता और उसके इलाज से भी बहुत खर्च आता है।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जय गहलोत को मिला

ऐसा व्यक्ति समाज व राष्ट्र निर्माण में जो अपना योगदान दे सकता था वह इस ड्रग्स की लत के कारण अपना योगदान नहीं दे पाता है। हालांकि हमारे कॉलेज में इस प्रकार की समस्या नहीं है, लेकिन फिर भी हमें इस संबंध में स्वयं जागरूक रहना चाहिए और सभी साथियों  को ड्रग्स के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना चाहिए। भाषण प्रतियोगिता में  प्रोफेसर रंजना शर्मा, डॉक्टर निर्मला, प्रोफेसर हिमांशी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जय गहलोत बीकॉम फर्स्ट ईयर, द्वितीय स्थान रोहित बीसीए फाइनल ईयर और तृतीय स्थान पर गौरांग बीबीए सेकंड ईयर, आस्था बी बीए फर्स्ट ईयर को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता के अंत में यूथ अगेंस्ट ड्रग क्लब के को- कन्वीनर प्रोफेसर अश्वनी गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया। इस प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ. भगवंत कौर, प्रो. रितिका जताना, प्रो. सोनिया विरमानी, प्रो. सोनल डोगरा का विशेष योगदान रहा। मंच का संचालन प्रो. सोनिया विरमानी द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रो. राजेश बाला, प्रो. भावना उपस्थित रहे।