संजय बतरा बने भारत विकास परिषद् श्री राधा कृष्ण शाखा के संगठन सचिव Organization of Shri Radha Krishna Branch

0
302
Organization of Shri Radha Krishna Branch
Organization of Shri Radha Krishna Branch

प्रवीण वालिया, करनाल :

Organization of Shri Radha Krishna Branch: भारत विकास परिषद् की श्री राधा कृष्ण शाखा की एक बैठक अध्यक्ष प्रियंका काठपाल की अध्यक्षता में करनाल कल्ब में हुई। इस बैठक में उतर हरियाणा के प्रदेश सचिव धीरज भाटिया प्रवास पर आए और शाखा के सभी सदस्यों का मार्ग दर्शन किया। उतर हरियाणा के प्रदेश सचिव धीरज भाटिया की गरिमामय उपस्थिति में सभी सदस्यों द्वारा संजय बतरा को सर्वसम्मति से संगठन सचिव का दायित्व सौंपा गया।

Also Read: स्थानीय मानसरोवर पार्क के प्रांगण में हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ-388 की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रधान जगदीश चहल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई State Teachers Association-388 Meeting

उतर हरियाणा के प्रदेश सचिव धीरज भाटिया को अंगवस्त्र ओढ़ाकर किया सम्मानित (Organization of Shri Radha Krishna Branch)

संगठन सचिव संजय बतरा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह सभी सदस्यों के साथ मिलकर भारत विकास परिषद् के मूलमंत्र सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण पर चलते हुए देशहित और लोकहित में निरंतर कार्य करते हुए तन मन धन से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी सदस्यों द्वारा उतर हरियाणा के प्रदेश सचिव धीरज भाटिया को श्रीफल देकर और अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।

शाखा ने प्रांतीय अधिवेशन में 7 पुरस्कार प्राप्त किए (Organization of Shri Radha Krishna Branch)

उतर हरियाणा के प्रदेश सचिव धीरज भाटिया ने सभी को बधाई देते हुए कहा अध्यक्ष प्रियंका काठपाल के कुशल नेतृत्व में शाखा ने सभी सदस्यों के सहयोग से करोना काल में बहुत बढिय़ा कार्य किए हैं और शाखा ने प्रांतीय अधिवेशन में 7 पुरस्कार प्राप्त किए हैं और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि श्री राधा कृष्ण शाखा आगे भी ऐसे ही गत वर्षों की भांति सेवा के प्रकल्प कर अग्रणी स्थान प्राप्त करेगी।

इस बैठक में ये सभी मोजूद रहे (Organization of Shri Radha Krishna Branch)

इस बैठक में प्रांतीय संयोजक युवा संस्कार गौरव खुराना, संरक्षक दलीप मोंगा, अध्यक्ष प्रियंका काठपाल, उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, सचिव संदीप कुकरेजा, कोषाध्यक्ष प्रमोद नागपाल, जोगिन्द्र जूड, राकेश कुमार, मुकेश पोपली, महिला संयोजिका निधि गुलाटी, नीलम जूड, प्रभा शर्मा, अनिता सिंह, मनप्रीत और संगठन सचिव संजय बतरा मोजूद रहे

Also Read: ग्रामीण आंचल में करवाई जा रही है शहरों की तरह सुविधाएं मुहैया : विधायक लीला राम MLA Leela Ram

Also Read: कर्म ही जिनके जीवन का मुख्य उद्देश्य होता है वह किसी भी क्षेत्र में अवश्य ही कामयाब होता है – जिला उपायुक्त श्याम लाल पुनिया District Deputy Commissioner Shyam Lal Punia

Connect With Us : Twitter Facebook