Dr. MKK Arya Model School में रामायण पर लघु नाटिका का आयोजन 

0
180
Dr. MKK Arya Model School
Dr. MKK Arya Model School
Aaj Samaj (आज समाज),Dr. MKK Arya Model School,पानीपत : डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में दिवाली के त्योहार का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नर्सरी से यूकेजी के नन्हे – मुन्नों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रामायण पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर बच्चों ने सबका मनमोह लिया। कक्षा नर्सरी के विद्यार्थियों ने श्री राम -सीता व लक्ष्मण का स्वागत अपनी मधुर आवाज द्वारा स्वागतगान गाकर किया। इसके उपरांत कक्षा एलकेजी के नन्हे मुन्नों ने अपनी नृत्य कला से सबको आनंदित कर दिया। सभी नन्हे- मुन्ने इस क्रियाकलाप के दौरान अपनी – वेशभूषा में बहुत ही सुंदर लग रहे थे। इस क्रियाकलाप में बच्चों ने रामायण के प्रमुख प्रसंगों जिनमें श्री राम को चौदह वर्ष का वनवास, सीता हरण, श्री राम का अयोध्या आगमन पर मर्मस्पर्शी चित्रण किया गया।

विसंगतियों को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रेरित किया

प्रतिभागियों ने अपने अभिनय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और कई छात्रों को अनुभवी अभिनेताओं की तरह शानदार प्रदर्शन करते देखना आश्चर्य जनक था। नन्हे- मुन्नों के अभिनय कौशल ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी। छात्र ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का किरदार निभाकर त्याग प्रेम भाईचारे में सत्य का मार्ग दिखाया। इसी प्रकार एक छात्रा ने सीता बनकर पत्नी के आदर्श रूप को दर्शाया। रावण बने छात्र ने समाज में विद्यमान बुराइयों का प्रतीक बनकर विसंगतियों को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा लक्ष्मण, हनुमान और हिरण का अभिनय भी छात्रों द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर व शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया व दीपक सर ने मिलकर दीप प्रज्जवलित किया और सभी ने मिलकर आरती गायी। उन्होंने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमें भगवान श्री राम द्वारा दी गई शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।