इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल के रामदेव कॉलोनी स्थित मां बगलामुखी मंदिर में छह दिवसीय सतचंडी महायज्ञ के आयोजन का आज शुभारंभ हुआ। यह आयोजन 11 नवंबर से शुरू होकर 16 नवंबर तक लगातार चलेगा।
शतचंडी महायज्ञ का आयोजन रामदेव कॉलोनी स्थित मां बगलामुखी मंदिर के मुख्य पुजारी अनिल शर्मा द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रतिदिन पांच यजमान सतचंडी महायज्ञ में आहुति डालकर मां बगलामुखी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे और मां का गुणगान करेंगे।
इस आयोजन में 16 ब्राह्मण अनुष्ठान करेंगे। जिसमें लगातार छह दिनों तक मां बगलामुखी के मंत्रोच्चारण के साथ लाखों आहुतियां यज्ञ में दी जाएंगी। मां बगलामुखी के सतचंडी महायज्ञ में लगभग 1 क्विंटल हवन सामग्री तथा लगभग 50 किलो देसी घी से हवन यज्ञ कर समाज की भलाई सुख समृद्धि एवं भाईचारे के लिए मां बगलामुखी को प्रसन्न किया जाएगा। इस धार्मिक अनुष्ठान के अंतिम दिन 16 नवंबर को मां के भक्तों के लिए विशाल भंडारे एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा।
रामदेव कॉलोनी स्थित मां बगलामुखी मंदिर के मुख्य पुजारी अनिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया सतचंडी महायज्ञ का यह आयोजन करनाल में तीसरी बार किया जा रहा है। इस आयोजन से न केवल वातावरण शुद्ध होगा बल्कि समाज में फैली नकारात्मक उर्जा का भी अंत होगा। उन्होंने कहा कि इस धार्मिक अनुष्ठान से समाज में सुख-शांति की वृद्धि होगी तथा समाज में आपसी भाईचारा भी बढ़ेगा। अनिल शर्मा ने कहा कि इस आयोजन में दूर दर से आए मां बगलामुखी के भक्त हवन यज्ञ में आहुति डालकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
हिमाचल प्रदेश उना से आए पंडित अश्वनी वेद पाठी ने कहा कि इस आयोजन से जनकल्याण होगा तथा लोगों में धार्मिक उर्जा का भी प्रवाह बढ़ेगा, जिससे समाज में फैले भेदभाव और आपसी मनमुटाव का भी अंत होगा मां बगलामुखी के इस सतचंडी महायज्ञ से जन जन का कल्याण होगा।
रामदेव कॉलोनी स्थित मां बगलामुखी मंदिर में आयोजित सतचंडी महायज्ञ के मुख्य यजमान ज्ञान अरोड़ा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। इस आयोजन में भाग लेने से मन को अपार शांति मिलती है तथा प्रतिदिन होने वाले मानसिक दबाव से भी छुटकारा मिलता है। हवन यज्ञ के आयोजन से वातावरण भी शुद्ध होता है।
मां बगलामुखी के इस शतचंडी महायज्ञ को लेकर मां बगलामुखी के भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और इस आयोजन में करनाल तथा दूर-दूर से आए मां बगलामुखी के भक्तों मां का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : मॉडर्न स्कूल में 21वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कल
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम मंडल के आयुक्त ने की राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा
ये भी पढ़ें : मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर वेबिनार आयोजित
ये भी पढ़ें : दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की हुई मौत
ये भी पढ़ें : पनबस रोडवेज की हड़ताल के चलते हजारों लोग हुए परेशान