- विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने यात्रा के दौरान दी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी
Aaj Samaj (आज समाज) ,Organization of Public Dialogue Program,प्रवीण वालिया, करनाल,9 दिसंबर : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नीलोखेड़ी हल्के के सुल्तानपुर तथा असंध के पधाना गांव में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान यात्रा को देखने के लिए गांव में बड़ी संख्या में बच्चे, बूढ़े व युवा पहुंचे और सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाली गारंटी गाड़ी का जोरदार स्वागत किया। यात्रा के दौरान आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में सुल्तानपुर गांव में नीलोखेड़ी के पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी तथा पधाना गांव में भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा व असंध के पूर्व विधायक बक्शीश सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी अपनी अपनी समस्याओं को रखा जिनमे से ज्यादातर समस्याओं का मौके पर निदान किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति की कविताएं, सामूहिक व एकल नृत्य प्रस्तुत करके ग्राम वासियों का मन मोहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा विकसित भारत की शपथ भी ग्रामीणों को दिलाई गई।
कार्यक्रम में पहुंचे जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, भगवान दास कबीर पंथी व बक्शीश सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया गया। सुल्तानपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक भगवान दास कबीर पंथी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो सम्मान शहीदों के परिजनों को मोदी सरकार ने दिलाया है इससे पूर्व किसी भी सरकार ने नहीं दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर वर्ग के उत्थान को लेकर योजनाएं बनाई है जिनका हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंच रहा है। प्रदेश में हो रही विकास कार्यों से प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि साफ दिखाई पड़ती है। उन्होंने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का भी बड़े स्तर पर लोगों को लाभ दिया जा रहा है।
पधाना गांव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की पहचान एक मजबूत देश के रूप में हुई है। रक्षा के मामले में हम अच्छी पोजिशन में है। आज हम पूरी तरह आत्म निर्भरता की तरफ बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग का पूरा पूरा ख्याल रखा है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा प्रदान की गई है। नल द्वारा शुद्ध जल उपलब्ध करवाया जा रहा है।
पूर्व विधायक बक्शीश सिंह ने कहा कि महिलाओं को पंचायत में आरक्षण का लाभ पहुंचा कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिला सशक्तिकरण को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी की मोहताज नहीं है । बड़े-बड़े पदों पर आसीन होकर महिलाएं देश सेवा कर रही है। उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किए गए दोनों गांव के कार्यक्रम में गांव के पूर्व सैनिकोंं, खिलाडिय़ों उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं व होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उज्ज्वला योजना के तहत कुछ महिलाओं को गैस कनेक्शन भी वितरित किए गये। कृषि विभाग द्वारा ग्रामीणों के सामने ड्रोन का प्रदर्शन भी किया गया ।
इस मौके पर एसडीएम असंध वीरेन्द्र ढुल, बीडीपीओ नरेश कुमार, सरपंच सुल्तानपुर संजय चौहान, सरपंच पधाना रणधीर राणा, भाजपा नेत्री मीना चौहान, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, मंडल अध्यक्ष बल्ला अमित राणा, शिवनाथ, सोहन सिंह राणा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Vikas Bharat Sankalp Yatra : भाजपा नेताओं ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत
यह भी पढ़ें : Detailed Feedback Regarding New Votes : रोल ऑब्जर्वर एवं मंडल आयुक्त साकेत कुमार ने राजौंद के बूथों का किया निरीक्षण