Aaj Samaj (आज समाज),Etiquette In Your Class, पानीपत : डॉ .एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल पानीपत में सोमवार को कक्षा यू.के.जी’ सी के विद्यार्थियों ने’ अपनी कक्षा, में शिष्टाचार’ विषय पर विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा अपनी -अपनी भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम के आयोजन में रिज्जु और कविता ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से किया गया। मंच संचालन अध्यापिका कविता द्वारा किया गया। इसके उपरांत वैष्णवी, रियांश, अभिराज द्विवेदी, बानी व गौरी ने अपने भाषणों द्वारा बताया कि हमें अपने शिक्षकों माता-पिता अन्य बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों के प्रति विनम्र सम्मान के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। हमें घर स्कूल और अन्य सभी सार्वजनिक स्थानों पर हमेशा स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए। हमारा अच्छा व्यवहार हमारे आदर्श चरित्र बल को दर्शाता है हमें सभी का सम्मान करना चाहिए। सभी को आदर देना चाहिए। झूठ का साथ नहीं देना चाहिए। बड़े बुजुर्गों की आज्ञा का पालन करना चाहिए। हमेशा सच बोलना चाहिए। सुबह जल्दी उठना चाहिए। अपने दांतों को रोजाना साफ करना चाहिए। रोजाना स्नान करना चाहिए। समय पर विद्यालय जाना चाहिए।
अंत में बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रश्नोत्तरी ज्ञानवर्धक रही
यह भी पढ़ें : RPS Olympiad के दूसरे चरण की परीक्षा में भी शामिल है रीब्लाना किड्स का हुजूम
यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp : पंजाबी वेल्फेयर सभा कैथल द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित