Road Safety Month के तहत पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग की गतिविधि का आयोजन

0
371
Road Safety Month
Aaj Samaj (आज समाज),Road Safety Month, पानीपत :राजकीय महिला महाविद्यालय, मडलौडा में बस पास एंड ड्राइविंग लाइसेंस कमेटी के इंचार्ज असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ धर्मवीर और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर लीना रानी के मार्गदर्शन में रोड़ सुरक्षा माह (15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024) मनाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ संदीप कंधवाल द्वारा किया गया। 7 फरवरी को महाविद्यालय में इस संदर्भ के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग की गतिविधि का आयोजन किया गया। इन दोनों ही गतिविधियों में महाविद्यालय की छात्रों व एनएसएस स्वयं सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। गतिविधि में भाग लेने  वाली सभी छात्रों व स्वयं सेविकाओं को अंत में सर्टिफिकेट भी दिए गए।

Connect With Us: Twitter Facebook