Aaj Samaj (आज समाज),Organization of nine day Shri Ram Katha,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : स्थानीय दीवान कॉलोनी के प्रिंस वेंकट हॉल में श्री राधाबल्लभ सेवा परिवार समिति एवं समस्त भक्तों की ओर से नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन आज 5 फरवरी से प्रारंभ करवाया जा रहा है तथा कथा से पूर्व एक कलशयात्रा आज 5 फरवरी को ही प्रातः 10 बजे निकली जाएगी जो प्रिंस वेंकट हाल से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई वापस प्रिंस वेंकट हॉल (कथास्थल ) पर पहुंचेगी ।

उपरोक्त जानकारी देते हुए श्रीराम कॉलेज आफ एजुकेशन के चेयरमैन व कथा प्रबंधक डॉक्टर सुकेश दीवान ने बताया कि यह 9 दिवसीय श्रीराम कथा प्रिंस वेंकट हॉल में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगी जिसमें वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास श्री योगेश जी महाराज व्यासगद्दी पर विराजमान होकर भगवान श्रीराम की पावन कथा का वर्णन करेंगे तथा इस दौरान मास्टर अमरसिंह सोनी के निर्देशन में कॉलोनी के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कथा से संबंधित मनमोहक झांकियां भी पेश की जाएगी ।

आगे बोलते हुए उन्होंने बताया कि आज 5 फरवरी को ही प्रातः 10 बजे एक कलश यात्रा निकाली जाएगी जो प्रिंस वेंकट हॉल से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य बाजारों में घूमकर वापस प्रिंस वेंकट हॉल (कथा स्थल) पहुंचेगी ।
अतः सभी भक्तों से प्रार्थना है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ उठाएं ।

यह भी पढ़ें  : World Cancer Day : विश्व कैंसर दिवस के मौके पर गुरु नानक मिशन अस्पताल ढाहा कालेरा में लगाया गया मुफ्त चेकअप कैंप

यह भी पढ़ें  : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

Connect With Us: Twitter Facebook